कोरोना का खौफ: CM केजरीवाल के आवास पर इमरजेंसी बैठक शुरू, बड़े कदम की तैयारी!
बेकाबू कोरोना: पुणे में अगले 7 दिनों तक होटल, सिनेमा व रेस्टोरेंट बंद, जानिए कब से लागू होगा फैसला?
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों के भीतर दिल्ली में कोरोना वायरस के केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3583 नए केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कोरोना केसों में आए इस उछाल कोविड-19 की चौथी लहर बताया। सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।