West Bengal: जेपी नड्डा के निशाने पर ममता, बोले- ‘दीदी’ ने अन्याय किया
‘हम यहां से नहीं उठेंगे’
राकेश टिकैत ने मंच से अन्य किसानों को साफ शब्दों में कह दिया है, “हम यहां से नहीं उठेंगे, जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं। टारगेट 2 अक्टूबर तक है हमारा, उसके बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।” हालांकि राकेश टिकैत इस बार वही कहते नजर आए है कि, “हम सरकार के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। सरकार को जब ठीक लगे बात करले, हमारा मंच भी वही है और पंच भी वही है।” राकेश टिकैत ने आगे एनजीटी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “दिल्ली की सड़कों पर 4 लाख ट्रैक्टर चले, उस दौरान एनजीटी का ऑफिस नहीं मिला कि किधर था?” “हम दिखाना चाहते हैं कि जो ट्रैक्टर हमारे खेत में चलता है वह दिल्ली के एनजीटी के ऑफिस पर भी चलेगा। अब एनजीटी ने नहीं पूछा 10 साल पहले के ट्रैक्टर कौन से चल रहे थे।”
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान- देश में अब इतने लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन
10 साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करो उद्योगपतियों को फाएदा दो?
“आखिर इनका प्लान क्या है ? 10 साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करो उद्योगपतियों को फाएदा दो।” राकेश टिकैत ने चेताते हुए कहा कि, “10 साल पुराना ट्रैक्टर भी चलेगा, दिल्ली की सड़कों पर 20 लाख आदमी थे, अगला टारगेट हमारा 40 लाख ट्रैक्टरों का है।” गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है। हालांकि टिकैत ने इस बात का भी जिक्र किया कि बॉर्डर पर पुलिस और जवानों का परिवार अपने बेटे की तस्वीर लेकर आंदोलन में बैठेगा।
देशभर में आज Chakka Jam किया गया
दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में आज Chakka Jam किया गया, लेकिन दिल्ली की सीमा के अंदर Chakka Jam नहीं हुआ, वहीं उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के अंदर भी Chakka Jam नहीं दिखा।