scriptफाइजर शर्तों के साथ भारत को 2021 में देगा कोविड वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक | Pfizer will send 5 crore doses of Covid vaccine to India in 2021 with conditions | Patrika News
विविध भारत

फाइजर शर्तों के साथ भारत को 2021 में देगा कोविड वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक

अमरीकी फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी फाइजर ने भारत को 2021 में 50 मिलियन (5 करोड़) COVID-19 टीकों की आपूर्ति करने की बात कही है।

May 26, 2021 / 11:18 pm

Anil Kumar

pfizer_covid_vaccine.jpg

Pfizer will send 5 crore doses of Covid vaccine to India in 2021 with conditions

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश में तेजी के साथ कोविड टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है, लेकिन वैक्सीन की कमी की वजह से थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि, इन तमाम दिक्कतों को दूर कर भारी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने को लेकर सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि अगले दो-तीन महीनों में वैक्सीन की कमी दूर हो जाएगी।

इस बीच भारत के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। अमरीकी फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी फाइजर ने भारत को 2021 में 50 मिलियन (5 करोड़) COVID-19 टीकों की आपूर्ति करने की बात कही है। कंपनी ने कहा है कि भारत को कुछ शर्तों के साथ 2021 में 50 मिलियन वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी।

यह भी पढ़ें
-

Coronavirus: रिपोर्ट में दावा, फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक 85 फीसदी तक प्रभावी


हालांकि, दवा निर्माता फाइजर ने अपने शॉट्स के लिए क्षतिपूर्ति सहित कुछ खंडों में ढील देने के लिए कहा है। इसके अलावा, अमरीका की एक और फार्मास्युटिकल दिग्गज कंपनी मॉडर्ना द्वारा मुंबई स्थित भारतीय दवा कंपनी सिप्ला के साथ मिलकर भारत में अपने COVID-19 टीकों का निर्माण शुरू करने की उम्मीद है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81iukf

दोनों कंपनियों ने सीधे राज्यों को दवा देने किया इनकार

आपको बता दें कि मॉडर्ना और फाइजर ने इससे पहले भारत के किसी भी राज्य सरकार को सीधे-सीधे वैक्सीन देने से इनकार कर दिया था। दोनों कंपनियों ने कहा था कि राज्यों को वैक्सीन सीधे नहीं देंगे, बल्कि भारत सरकार के साथ सीधे डील करेंगे।

इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था, “हमने टीकों के लिए फाइजर और मॉडर्न से बात की है और दोनों कंपनियों ने सीधे हमें टीके बेचने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वे अकेले भारत सरकार से निपटेंगे।”

भारत में बढ़ रही है वैक्सीन उत्पादन की क्षमता

आपको बता दें कि भारत में मांग के अनुरुप अब धीरे-धीरे वैक्सीन के उत्पादन की क्षमता बढ़ रही है। इस महीने की शुरुआत में देश में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के साथ टीकाकरण शुरू हुआ था। भारत और रूस हर महीने लगभग 35-40 मिलियन खुराक बनाने की योजना बना रहे हैं जो अगस्त या सितंबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें
-

Corona Vaccine का महिलाओं में ज्यादा साइड इफेक्ट, एलर्जी के 90 फीसदी मामले आने के बाद जांच शुरू

अगस्त में स्थानीय उत्पादन के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण से पहले, रूस भारत को करीब 18 मिलियन स्पुतनिक वी खुराक भेजेगा। मई में 3 मिलियन (30 लाख), जून में 5 मिलियन (50 लाख) और जुलाई में 10 मिलियन (एक करोड़) टीके भारत को रूस से मिलेंगे।

बता दें कि 24 मई को, रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) और भारत में प्रमुख दवा उत्पादकों में से एक, Panacea Biotec ने स्पुतनिक V COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया था। स्पुतनिक वी टीकों का उत्पादन हेटेरो बायोलॉजिक्स, विरचो बायोटेक, ग्लैंड फार्मा, स्टेलिस बायोफार्मा और शिल्पा मेडिकेयर आदि जगहों पर किया जा रहा है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81iugf

भारत में प्रति माह 20-25 करोड़ टीकों का उत्पादन होने की उम्मीद

मालूम हो कि भारत में इस साल 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। भारत में दो स्वदेशी टीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसमें सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) द्वारा कोविशील्ड और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सिन शामिल है। सूत्रों के अनुसार, भारत में प्रति माह लगभग 20-25 करोड़ टीकों का उत्पादन होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि अगली पीढ़ी के दो टीके भी भारत में बनाए जाएंगे। एक कैडिला ज़ाइडस द्वारा डीएनए वैक्सीन है और दूसरा जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा एक एमआरएनए वैक्सीन है। दोनों टीकों ने वादा दिखाया है और खुराक की आपूर्ति के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्भरता को कम करने की उम्मीद है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81itsp

Hindi News / Miscellenous India / फाइजर शर्तों के साथ भारत को 2021 में देगा कोविड वैक्सीन की 5 करोड़ खुराक

ट्रेंडिंग वीडियो