उसी जगह पर बनेगा भव्य मंदिर.. सरकार ने कहा हम देंगे दोगुनी जमीन उत्तर प्रदेश के आगरा से भारतीय डाक अब पाकिस्तान नहीं जाएगी। डाक विभाग ने पाकिस्तान की डाक बुकिंग बंद कर दी है। विभाग ने ये कार्रवाई पाकिस्तान के बाद की है। डाक सेवा के पोस्टमास्टर जनरल अंबेश उपमन्यु ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वे पाकिस्तान जाने वाली डाक की बुकिंग न करें। पाकिस्तान एक भी डाक नहीं जाएगी। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के लिए डाक की बुकिंग बंद कर दी है।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इसी साल 23 अगस्त को पाकिस्तान ने भारत आने वाली डाक बंद कर दी। साथ ही भारत से जानी वाली डाक भी लेना बंद कर दिया। इसकी जानकारी भारत को नहीं दी गई। डाक विभाग की बुकिंग लौटने लगीं तो डाक भवन, दिल्ली को जानकारी दी गई। तब साफ हुआ कि पाकिस्तान ने भारत की डाक बुकिंग बंद कर दी है।
दिवाली से पहले बिहार में आतंकी हमले की साजिश, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट डाक भवन, दिल्ली से 18 अक्तूबर को निर्देश जारी किए गए। इसमें पाकिस्तान जाने वाली प्रत्येक डाक की बुकिंग तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रसाद ने कहा कि- ‘पाकिस्तान ने हमारे देश को बिना कोई जानकारी या नोटिस दिए भारतीय पत्रों को भेजना बंद कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि- ‘यह वर्ल्ड पोस्टल यूनियन के नियमों के खिलाफ है। इसलिए हमारे डाक विभाग को कार्रवाई के बारे में सोचना पड़ा है। डेड़ महीने से भी अधिक समय से भारत ने पाकिस्तान से कोई डाक सामग्री प्राप्त नहीं की है, जिसके बाद भारतीय डाक विभाग ने भी पाकिस्तान के लिए पत्रों व मेलों को रोक दिया है।