bell-icon-header
विविध भारत

रेलवे की सौगात! आज से मोबाइल के जरिए कटाइए जनरल टिकट

रेलवे की एप के जरिए जनरल और प्लेटफॉर्म टिकटें ली जा सकेंगी। रेलवे को उम्मीद है कि इस कदम से टिकट खिड़कियों पर लगने वाली भीड़ में कमी आएगी।

Oct 10, 2015 / 08:03 am

शक्ति सिंह

indian railway coolie online booking e-ticket

नई दिल्ली। रेलवे ने अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकटों को लेकर लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मोबाइल टिकटिंग की शुरूआत की है। इसके तहत रेलवे की एप के जरिए जनरल और प्लेटफॉर्म टिकटें ली जा सकेंगी। रेलवे को उम्मीद है कि इस कदम से टिकट खिड़कियों पर लगने वाली भीड़ में कमी आएगी, साथ ही बेटिकट यात्रियों पर भी लगाम लगेगी। वर्तमान में इस योजना की शुरूआत मुंबई में की गई है। कागजरहित प्लेटफॉर्म टिकट योजना मुंबई उपनगरीय खंडों के साथ-साथ नई दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों पर भी लागू होगी।

Hindi News / Miscellenous India / रेलवे की सौगात! आज से मोबाइल के जरिए कटाइए जनरल टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.