ट्विटर के इस कदम से पीएम मोदी, राहुल और विराट कोहली के फॉलोअर्स की घट जाएगी संख्या
दरअसल, मुंबई में हो रही लगातार बारिश ने जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते जहां कई इलाकों में जलभराव की विकट समस्या खड़ी हो गई है, तो सड़के पानी में समा गईं हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं और नौकरी पेशा लोगों के सामने अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश ने मुंबईवासियों को घरों में कैद कर दिया है। कई जगहों पर लोग घरों में पानी भरने की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर न आने की अपील की है। इसके साथ ही स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
कश्मीर: पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने शुरू किया आॅपरेशन
वहीं, टेलीविजन धारावाहिक ‘गुलाम’ और ‘बड़ी दूर से आए हैं’ के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता प्रदीप दुहान भारी बारिश के दौरान मुंबई की सड़कों पर ठिकाना बनाने वाले वंचित लोगों की मदद के लिए आगे आए। वह बारिश से पीड़ित लोगों को खाना, कपड़े, छतरी और रेनकोट देकर उनकी मदद कर रहे हैं। प्रदीप का कहना है कि मैं उनकी मदद करके बहुत खुश हूं। मैंने अपनी मेहनत के पैसे अच्छे काम में लगाए और मुझे लगता है कि हम सभी को ऐसा करना चाहिए।