दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, इन इलाकों में भी होगी झमाझम बारिश!
कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार
उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। इसलिए इसको लेकर फैलाए जा रहे भ्रम और डर से दूर रहें। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत उनकी पत्नी रश्मि और मां को कोरोना वायरस की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। इसका निर्माण भारत बायोटेक द्वारा किया गया है। इस दौरान हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टॉफ मौजूद रहा।
आंदोलन को धार देने के लिए अब किसान नेताओं ने अपनाई यह रणनीति, जानिए क्या है प्लान?
Coronavirus: भारत के सबसे बुजुर्ग मतदाता को लगाई गई वैक्सीन, जानिए कितनी है उम्र
महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन के बीच देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक की कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ लॉकडाउन लगाने तक की नौबत आ गई है। देश में महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है। यहां कोरोना के 13,659 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इस साल यह पहली बार है जब कोरोना केसों का आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच गया है। इससे पहले पिछले साल 8 अक्टूबर को कोरोना के 14,578 केस सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2,252,057 केस दर्ज किए गए हैं।
पिछले 24 घंटे में ही राज्य में कोरोना वायरस की वजह से 54 लोगों की मौत हो चुकी है।