bell-icon-header
विविध भारत

कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की ‘कृपा’ से आठवीं पास मंत्री को मिला उच्च शिक्षा विभाग

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को हराने वाले जी.टी. देवगौड़ा को शिक्षा मंत्री बनाया है

Jun 10, 2018 / 10:26 am

Siddharth Priyadarshi

कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की ‘कृपा’ से आठवीं पास मंत्री को मिला उच्च शिक्षा विभाग

बेंगलुरु। कर्नाटक में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आठवीं पास एक विधायक को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कर्नाटक के कद्दावर कांग्रेसी नेता को हराने वाले जी.टी. देवगौड़ा को यह मंत्रालय दिया है। लेकिन खबरें यह आ रही हैं कि उनको उच्च शिक्षा मंत्री भी कम शिक्षित होने के चलते बनाया गया है अन्यथा वह बड़े और महत्वपूर्ण मंत्रालयों के लिए लॉबिंग कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को 12 मई को हुए विधानसभा चुनावों में मैसूर से हराने वाले देवगौड़ा कोई बड़ा विभाग चाहते थे।
यह भी पढ़ें- एससीओ सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, आतंक और सुरक्षा के खतरों के खिलाफ एकजुट हों सभी देश

मुख्यमंत्री की सफाई

इस मुद्दे के मीडिया में उछलने पर कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा कि ‘कुछ लोगों की किसी खास विभाग में काम करने की इच्छा होती है लेकिन विभागों का बंटवारा सीएम का विशेषाधिकार है। मंत्रियों के पास हर विभाग में प्रभावी रूप से काम करने का अवसर होता है।’ जब मुख्यमंत्री से उच्च शिक्षा मंत्री की कम शिक्षा के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने क्या पढ़ाई की है ! मैं मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि शिक्षा का मंत्री के रूप में काम करने से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘मेरे पास वित्त मंत्रालय भी है। मैं क्या कोई अर्थशास्त्री हूं ? कुछ मंत्रालयों की मांग होगी लेकिन कुछ निर्णय पार्टी के अंदर होते हैं।’
यह भी पढ़ें- जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद का आरोप- संघ और गडकरी रच रहे हैं पीएम को मारने की साजिश

नाराज हैं जी. टी. देवगौड़ा

उधर उच्च शिक्षा विभाग मिलने पर जी. टी. देवगौड़ा नाराज बताये जा रहे हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने सवाल किया कि क्या उच्च शिक्षा विभाग और लघु सिंचाई के अलावा कोई अन्य विभाग बेहतर काम करने के लिए नहीं है ?

Hindi News / Miscellenous India / कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की ‘कृपा’ से आठवीं पास मंत्री को मिला उच्च शिक्षा विभाग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.