मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( BS Yeddyurappa ) ने सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है इस बैठक में कम्प्लीट लॉकडाउन या फिर दिन में भी कर्फ्यू लागू किए जाने संबंधी पाबंदियों को लेकर अमह चर्चा के बाद फैसला लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः दावा: कोरोना वायरस का दोहरा और तिहरा स्वरूप एक जैसा, दोनों टीके भी उन पर प्रभावी कर्नाटक में कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए सभी कार्यदिवसों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को लगाने के बारे में राज्य मंत्रिमंडल सोमवार को फैसला ले सकता है। फ्री वैक्सीनेशन पर भी चर्चा
मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में फ्री वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा संभावित है। उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार के मुताबिक वीकेंड लॉकडाउन चार मई तक जारी रहेगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में फ्री वैक्सीनेशन को लेकर भी चर्चा संभावित है। उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार के मुताबिक वीकेंड लॉकडाउन चार मई तक जारी रहेगा।
कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि ने यह संकेत दिये हैं राज्य सरकार लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू करेगी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेँः 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण को लेकर आईएमए ने केंद्र सरकार से की ये मांग, जानिए पूरा मामला आपको बता दें कि नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ राज्य में सोमवार सुबह तक वीकेंड कर्फ्यू भी लागू है। इस दौरान लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और शहर के भीतर आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रदेश में कोरोना वायरस के करीब 30 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 17 हजार मामले बेंगलूरु में मिले हैं। कर्नाटक में इस दौरान 208 लोगों की मौत हुई है। तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच ही लगातार संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही जा रही है।