दिल्ली के तनावपूर्ण हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) ने मंगलवार को सीएम
अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल ( anil baijal) समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, अमित शाह को दी नसीहत गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिल्ली में हिंसा का स्तर बढ़ाया जा रहा है। सारे कपिल मिश्रा बेपर्दा हो रहे हैं।
ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिससे दिल्ली की आम जनता को यह यकीन दिलाया जा सके कि जो कुछ भी हो रहा है, वो सब नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के कारण हो रहा है और कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस इसका ‘अंतिम समाधान’ निकाल लेगी।’
आपको बता दें कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम- जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइयेगा, हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन।