scriptढाई साल की बेटी भाई को सौंप, करोड़पति कारोबारी की पत्नी ने भी ली दीक्षा | Jain women vows as monk after his husband | Patrika News
विविध भारत

ढाई साल की बेटी भाई को सौंप, करोड़पति कारोबारी की पत्नी ने भी ली दीक्षा

अनामिका बनीं साध्वी अनाकारश्री, विवाद के कारण पति के साथ नहीं ले सकी थीं दीक्षा

Sep 25, 2017 / 09:51 pm

Pradeep kumar

Anamika jain
सूरत। पति सुमित राठौड़ के मुनि बनने के बाद पत्नी अनामिका ने भी सोमवार सुबह सादगीपूर्ण माहौल में, गुपचुप तरीके से भागवती दीक्षा ले ली। मुमुक्षु अनामिका की दीक्षा अखिल भारतवर्षीय श्रीसाधुमार्गी जैन संघ के आचार्य रामलाल के सानिध्य में शहर के घोड़दौड़ रोड पर वृंदावन पार्क में हुई। दीक्षा के बाद अनामिका साध्वी अनाकारश्री बन गईं हैं।
नीमच के करोड़पति व्यवसायी सुमित और उनकी इंजीनियर पत्नी अनामिका चंडालिया की दीक्षा 23 सितंबर को तय थी। लेकिन 2 साल 10 माह की बेटी इभ्या की सार-संभाल पर खड़े प्रश्न और कानूनी प्रक्रिया के कारण सुमित ने ही दीक्षा ग्रहण की। वे मुनि सुमित बन गए। तब आयोजकों ने बताया था कि बेटी के निर्वाह की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुमुक्षु अनामिका जैन भागवती दीक्षा लेंगी। सोमवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी मुमुक्षु आदर्श धारीवाल की जैन भागवती दीक्षा निर्धारित थी, उसी के साथ अनामिका ने दीक्षा ग्रहण कर ली। आयोजकों की ओर से बताया गया कि दीक्षा कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिलाई गई हैं। बताया गया है कि अनामिका ने अपनी बेटी को अपने भाई और भाभी गोद दे दिया है।
जांच कर रहे हैं
बच्ची के अभिभावक कौन होंगे, यह सवाल आ रहा था। यदि बच्चों के अभिभावक कानूनी तौर पर परिवर्तित हो जाते हैं तो कोई मुद्दा नहीं है। अनामिका राठौड़ मामले में इस प्रक्रिया का पालन हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। कानून का उल्लंघन किया गया होगा तो बाल संरक्षण आयोग को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
सतीश शर्मा, पुलिस आयुक्त, सूरत

क्यों रोका मुझे अपनाने को मुनिवेश से ..?
सूरत. मुमुक्षु अनामिका से नवदीक्षिता साध्वी बनीं अनाकारश्री ने जयपुर के एडवोकेट राजेश मूथा के माध्यम से उनकी दीक्षा का विरोध करने वालों से लंबी चौड़ी कविता लिख कर कई सवाल पूछे हैं। कविता का शीर्षक है ‘पूछ रही अनामिका सवाल देश से, क्यों रोका मुझे अपनाने को मुनिवेश से?
बाल आयोग ने मांगी थी रिपोर्ट
पौने तीन वर्ष की बेटी को छोड़कर जैन दंपती के दीक्षा लेने के मामले में गुजरात बाल अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया था। आयोग ने इस ममाले में सूरत जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा था। मध्यप्रदेश के नीमच के रहने वाले सुमित और उनकी पत्नी अनामिका ने बीते सप्ताह भिक्षु बनने के निर्णय की घोषणा की थी। इनकी शादी चार साल पहले ही हुई है। इनकी एक बेटी है। परिवार के समझाने के बावजूद युवा दंपति संन्यास लेने के निर्णय पर अडिग है।

Hindi News / Miscellenous India / ढाई साल की बेटी भाई को सौंप, करोड़पति कारोबारी की पत्नी ने भी ली दीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो