नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के साथ ही जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद शुक्रवार को सेवानिवृत IPS विजय कुमार को पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है।
विजय कुमार वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं। उनके पास घर, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, युवा सेवाएं और खेल, आतिथ्य और प्रोटोकॉल, नागरिक उड्डयन, संपदा और सूचना जैसे कई प्रमुख विभाग हैं।
बता दें कि विजय कुमार 1975 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने एसटीएफ का नेतृत्व किया, जिसने वन ब्रिगेड और चंदन की लकड़ी और हाथी दांत की तस्करी करने वाले डाकू वीरप्पन को मार गिराया था। कुमार को नक्सल विरोधी विशेषज्ञ होने के लिए जाना जाता है। उनका अनुभव जंगल युद्ध और सुरक्षा विस्तार से लेकर आतंकवाद रोधी तक है।
कश्मीर में सामान्य हो रहे हैं हालात जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर केंद्र सरकार ने एहतियान सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती की थी। हालांकि राज्य में बढ़े हुए सुरक्षाबलों की संख्या को देखते हुए लोगों में चर्चा का विषय बन गया था।
बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोग इस परिस्थिति से बाहर निकलेंगे और वहां के लोग खुशी के साथ बकरीद का त्योहार मना सकेंगे।
घाटी में हालात का जायजा लेने के लिए खुद एनएसए अजित डोभाल जम्मू-कश्मीर पहुंचे और आम कश्मीरियों के साथ भोजन किया और एक संदेश देने की कोशिश की है कि सबकुछ ठीक हो रहा है।