पश्चिम रेलवे ने पहल करते हुए दीपावली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या है मामला इतना ही नहीं शताब्दी के साथ-साथ त्योहार के दौरान भीड़ कम हो इसके लिए रेलवे दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चला रही है। इसकी घोषणा पश्चिम रेलवे ने पहले ही कर दी थी। ये ट्रेन भुज और बरेली के बीच चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस सुबह 6.30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी जो दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचाएगी। जबकि अहमदाबाद से दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी जो मुंबई रात 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचाएगी।