अलमन-अल-जवाहिरी ने जारी किया था वीडियो
अलमन-अल-जवाहिरी ने एक ‘Don’t Forget Kashmir’ (यानी कश्मीर को मत भूलना) नाम से एक वीडियो संदेश जारी किया था। उसने कहा था कि हमें अब एक दिमाग भारतीय सेना और सरकारी दफ्तरों पर अचूक वार करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था का खून बहेगा और भारत को लगातार नुकसान होगा।
अल कायदा सरगना की धमकी पर रवीश कुमार ने कहा कि इस तरह की धमकियां हम सुनते रहते हैं। मुझे नहीं लगता है इसे गंभीरता से लेना चाहिए। हमारे सुरक्षा बल के पास पर्याप्त संसाधन हैं। हम क्षेत्रीय संप्रभुता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
आतंक को बढ़ावा देने के लिए उकसा रहा है अल कायदा आतंकी संगठन के मीडिया विंग द्वारा जारी किए इस वीडियो संदेश में अल जवाहिरी ने आतंकियों को जिहादी-मुजाहिदीन बताया था। अल जवाहिरी ने कहा था कि कश्मीर में लड़ रहे जिहादियों को पाक एजेंसियों के चंगुल से आजाद होना चाहिए। मुजाहिदीनों को शरिया के हिसाब से अपनी नीति बनानी चाहिए।
वीडियो में आगे जवाहिरी ने अल्लाह के नाम की दुहाई देकर आतंक को बढ़ावा देने के लिए भी उकसाया। इस वीडियो में जवाहिरी के दायीं ओर एक राइफल और उसके बायीं ओर कुरान रखी है।