नंबर एक पर अमरीका, दूसरे पर ब्राजील अमरीका में कोरोना वायरस से एक लाख 85 हजार लोगों की जान जा चुकी है। दूसरे नंबर पर फिलहाल ब्राजील है। वहां कोरोना वायरस अब तक एक लाख 19 हजार से ज्यादा जानें ले चुका है। भारत में जून से लॉकडाउन मामले में रियायतें मिलने के बाद कोरोना के नए केस और इससे होने वाली मौतों की संख्या में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है।
दिल्ली मेट्रो के सख्त नियमों को तोड़ने पर देना होगा कई गुना जुर्माना, जानें और क्या-क्या होंगे नियम कोरोना मरीजों की कुल संख्या 34,57,720 भारत में मई के आखिर में जहां प्रति 10 लाख की आबादी पर मौतों की संख्या पांच थी, वहीं अब यह 45 पर पहुंच गई है। इसी तरह इस संख्या पर केस भी अब 2554 हो गए हैं।
देश में 31 मई को कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,82,143 तो मौतों की 193 थी। अब कुल केसेज की संख्या 34,57,720 है तो मौतों की 62,635 हो गई है। दुनिया के ज्यादातर देशों में अब कोरोना के नए केसों और मौतों में कमी दर्ज की जा रही है। लेकिन भारत में इसके उलट तेजी का सिलसिला जारी है।
Assembly Election 2020 : जीतन राम मांझी बिहार की राजनीति में इतने खास क्यों हैं? 24 घंटे में रिकॉर्ड के नए केस आए सामने भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 76 हजार से अधिक केस सामने आए। शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के 77,464 नए केस आए, जबकि 65032 लोग रिकवर हुए हैं। शुक्रवार को 1015 लोगों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को 75,760 नए मामले सामने आए थे।
इनमें से 26 लाख से ज्यादा कोरोना से जंग जीत चुके हैं तो 62 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है। हेल्थ मिनिस्ट्री ( Health Ministry ) के ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का 22 प्रतिशत रह गए हैं।
DGCA का एयरलाइंस को नया फरमान, ‘नो-फ्लाई लिस्ट’में डाले जाएं मास्क नहीं पहनने वाले यात्री करीब 4 करोड़ कोरोना टेस्ट कोरोना वायरस से संक्रमण ( Coronavirus infection ) का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 3 करोड़ 94 लाख 77 हजार 848 परीक्षण किए जा चुके हैं। पिछले दो हफ्तों में ही एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है। देश में प्रति दस लाख आबादी पर जांच की संख्या 28,607 हो गई है। भारत पहले ही प्रतिदिन 10 लाख जांच करने की क्षमता प्राप्त कर चुका है।