सावधान: प्रदर्शनकारियों को अब चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, नहीं मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं
कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई
इसके साथ ही कर्नाटक में 3,60,592 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जिसने कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत से अब तक 21 दिन के भीतर इतनी तेजी के साथ 50 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया हो। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 10,502 सेशन में 4,57,404 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत में कोरोना वैक्सीनेशन के अब तक 1,06,303 सेशन आयोजित किए जा चुके हैं। जिसमें 3,01,537 स्वास्थ्य कर्मियों और 1,55,867 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया।
कोरोना वायरस के लिए 20 करोड़ से अधिक टेस्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस के लिए 20 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया कि भारत में कोरोना वायरस के 83.3 प्रतिशत केस केवल छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों महाराष्ट्र, केरला, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में रिकॉर्ड किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,08,14,304 केस दर्ज किए गए, जबकि इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,54,918 पहुंच गई है।
राकेश टिकैत ने की अपने पिता का फॉर्मूला लागू करने की मांग, ऐसा हुआ तो जानिए किस भाव बिकेगा गेहूं?
16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
गौरतलब है कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों से वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाओं व भ्रामक खबरों में न आने की अपील भी की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था सारे मानकों पर परखने के बाद ही वैक्सीन को लोगों को लिए लॉच किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। इसलिए सभी देशवासी अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
24 घंटों में कोरोनावायरस के 11,713 नए मामले सामने आए
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 11,713 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,08,14,304 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक हफ्ते से, देश में रोजाना 15,000 से कम नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, दैनिक कोविड-19 की मौत का आंकड़ा एक महीने से अधिक समय से 300 से कम है। 19 जनवरी को, भारत ने 10,064 नए मामले दर्ज किए थे, जो इस साल सबसे कम है। पिछले साल, 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 95 और कोवि-19 मौतें होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,54,918 हो चुकी है।