इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। भारत में कोरोना की वैक्सीन बना रही जायडस कैडिला ( Zydus Cadila ) अगले वर्ष मार्च तक कोरोना वैक्सीन ला सकती है। मुंबई में अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला, जानें किसने किए चाकू से कई वार
कैडिला ने बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस वैक्सीन के उत्पादन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने इसके लिए संभावित पार्टनर से बातचीत शुरू कर दी है और अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी में भी कोरोना वैक्सीन उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों में जुट गई है।
अहमदाबाद की कंपनी कोरोना वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए कांटेक्ट मैन्युफैक्चरर्स ढूंढने की तैयारी कर रही है। कंपनी वैक्सीन की सात करोड़ डोज बनाने के लिए पार्टनर ढूंढ रही है। कैडिला हेल्थ केयर के मैनेजिंग डायरेक्टर शर्विल पटेल ने कहा 10 करोड़ से अधिक डोज कंपनी अपनी अपने संयंत्र में बना सकती है। जबकि पार्टनर के साथ मिलकर सात करोड़ अन्य डोज तैयार किए जाएंगे।