सूत्रों के मुताबिक संतरे और कीनू के अलावा अप्रैल से जून के बीच आंध्र प्रदेश से दिल्ली के लिए आम स्पेशल (Mango Special) ट्रेन, मार्च से दिसंबर के बीच नासिक से दिल्ली के लिए प्याज स्पेशल (Onion Special), मार्च से दिसंबर के बीच जलगांव से दिल्ली के लिए केला स्पेशल (Banana Special) ट्रेन और अप्रैल से नवंबर के बीच सूरत, वलसाड़ और नवसारी से दिल्ली के बीच चीकू स्पेशल (Chikuu Special) ट्रेन चलाने का भी प्रस्ताव रखा गया है।
फलों और सब्जियों के लिए स्पेशल ट्रेनों के चलाए जाने से किसानों को ढुलाई पर खर्च कम करना पड़ेगा। रेलवे के जरिए 1,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए समान भेजना रोडवेज की तुलना में किफायती साबित होता है। इसमें करीब 1000 रुपए प्रति टन सस्ता पड़ता है।