Good News: एक रुपया संवार सकता है आपकी बेटी का भविष्य, जानिए सरकार की इस योजना के लाभ
रिवार के तीन-तीन लोग भाजपा आलाकमान के बेहद करीब
दरअसल, देओल परिवार को लेकर किसानों का गुस्सा सातवें आसमान है। किसान देओल परिवार से केवल इसलिए ही नाराज नहीं है कि धर्मेंद्र पंजाब के रहने वाले हैं और एक किसान परिवार से हैं, बल्कि इसलिए है कि इस परिवार के तीन-तीन लोग भाजपा आलाकमान के बेहद करीब हैं। एक ओर जहां धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल भाजपा के सांसद हैं, वहीं उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी लोकसभा सदस्य हैं। यहां तक कि धर्मेंद्र भी सांसद रह चुके हैं और भाजपा के प्रति लगाव रखते हैं। ऐसे में किसानों का कहना है कि देओल परिवार न केवल सरकार पर कृषि कानून वापस लेने का दबाव बना पा रह है, बल्कि किसान आंदोलन से भी दूरी बनाए हुए है। यही वजह है कि किसानों ने साफ कह दिया है कि देओल परिवार को शूटिंग नहीं करने देंगे। हालांकि धर्मेंद्र के परिवार की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
आपको भी मिल सकता है 5 करोड़ रुपए तक का इनाम, बस कराना होगा यह छोटा सा काम
सनी देओल पहले से ही विवादित
आपको बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर सनी देओल पहले से ही विवादित बने हुए हैं, जबकि हेमा मालिनी के बयान को लेकर भी किसानों में खासी नाराजगी है। रिहाना के ट्वीट पर हेमा मालिनी का तंज भी किसानों को नागवार गुजरा था। अब चूंकि देओल परिवार की दो फिल्मों की शूटिंग पंबाज में होनी है तो उनके प्रोजेक्ट खटाई में जाते नजर आ रहे हैं।