विविध भारत

Earthquake: 6 घंटे में देश के तीन राज्यों में भूकंप से कांपी धरती, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और हिमाचल में महसूस किए झटके

Earthquake सुबह-सुबह देश के तीन राज्यों में भूकंप के झटके किए गए महसूस
मणिपुर के कामजोंग में 3.4 रही भूकंप की तीव्रता
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति में 3.3 और अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 3.0 रही भूकंप की तीव्रता

Oct 09, 2020 / 09:50 am

धीरज शर्मा

भूकंप के झटकों से दहले देश के तीन राज्य

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देशभर में लगातार भूकंप ( Earthquake ) के झटके परेशानियां बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों से धरती थर्रा चुकी है। शुक्रवार सुबह 6 घंटों के अंतराल में देश के तीन राज्य भूकंप के झटकों से दलह उठे।
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर 3.0 भूकंप की तीव्रता पर झटके महसूस किए गए। जबकि देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह 3:14 बजे भूकंप के झटकों से धरती थर्राई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है।
इसके अलावा तीसरा राज्य हिमाचल प्रदेश रहा। जहां लाहौल स्पिति में 2 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 3.3 भूकंप की तीव्रता मापी गई।

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जेल से बाहर आएंगे लालू प्रसाद यादव! आरजेडी को मिल सकती है बड़ी राहत
https://twitter.com/ANI/status/1314405219472531456?ref_src=twsrc%5Etfw
राहत की बात यह है कि तीनों ही जगहों पर फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने या जानहानि की खबर नहीं मिली है।

https://twitter.com/ANI/status/1314341063696412672?ref_src=twsrc%5Etfw
कोरोना काल में चुनाव को लेकर सख्त चुनाव आयोग, स्टार प्रचारकों की सूची में कर डाली बड़ी कटौती
आपको बता दें कि ये पिछले एक हफ्ते में पूर्वात्तर राज्य मणिपुर में ये दूसरा भूकंप का झटका है। सात अक्टूबर को ही मणिपुर के उखरुल में 4.3 रिक्टर स्कैल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ये भूकंप भी सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर आया था। इससे पहले मणिपुर में 1 सितंबर को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए थे।

वहीं लेह – लद्दाख में भी लगातार भूकंप से जोरदार झटकों से धरती कांप रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति में भी भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों के परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल पहाड़ी इलाकों में भूकंप से ज्यादा नुकसान की आशंकी बनी रहती है।

Hindi News / Miscellenous India / Earthquake: 6 घंटे में देश के तीन राज्यों में भूकंप से कांपी धरती, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और हिमाचल में महसूस किए झटके

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.