अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर 3.0 भूकंप की तीव्रता पर झटके महसूस किए गए। जबकि देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शुक्रवार सुबह 3:14 बजे भूकंप के झटकों से धरती थर्राई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है।
इसके अलावा तीसरा राज्य हिमाचल प्रदेश रहा। जहां लाहौल स्पिति में 2 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां 3.3 भूकंप की तीव्रता मापी गई। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जेल से बाहर आएंगे लालू प्रसाद यादव! आरजेडी को मिल सकती है बड़ी राहत
राहत की बात यह है कि तीनों ही जगहों पर फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने या जानहानि की खबर नहीं मिली है। कोरोना काल में चुनाव को लेकर सख्त चुनाव आयोग, स्टार प्रचारकों की सूची में कर डाली बड़ी कटौती
आपको बता दें कि ये पिछले एक हफ्ते में पूर्वात्तर राज्य मणिपुर में ये दूसरा भूकंप का झटका है। सात अक्टूबर को ही मणिपुर के उखरुल में 4.3 रिक्टर स्कैल पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
ये भूकंप भी सुबह 3 बजकर 32 मिनट पर आया था। इससे पहले मणिपुर में 1 सितंबर को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महूसस किए गए थे। वहीं लेह – लद्दाख में भी लगातार भूकंप से जोरदार झटकों से धरती कांप रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति में भी भूकंप के हल्के झटकों ने लोगों के परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल पहाड़ी इलाकों में भूकंप से ज्यादा नुकसान की आशंकी बनी रहती है।