विविध भारत

जम्मू-कश्मीर को मिला फुल-टाइम डीजीपी, एसपी वैद्य की जगह दिलबाग सिंह किए गए नियुक्त

राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक परिषद (SAC) की बैठक हुई। इसमें राज्य के पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक के रूप में दिलबाग सिंह के नाम पर सहमति बनी।

Oct 31, 2018 / 08:33 pm

Kapil Tiwari

Dilbag Singh

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दिलबाग सिंह को जम्मू-कश्मीर का डीजीपी नियुक्त किया गया है। दिलबाग सिंह को राज्य का फुल-टाइम डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले वो राज्य के कार्यवाहक डीजीपी थे, जिन्होंने 6 सितंबर को कार्यभार संभाला था। राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक परिषद (SAC) की बैठक हुई। इसमें राज्य के पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक के रूप में दिलबाग सिंह के नाम पर सहमति बनी।

एसपी वैद्य की जगह डीजीपी बने दिलबाग सिंह

दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। पैनल में सिंह के अलावा एस एम सहाई और वी के सिंह के भी नाम थे, लेकिन राज्यपाल मलिक ने दिलबाग सिंह के नाम पर ही जम्मू कश्मीर के अगले डीजी के रूप में नाम मुहर लगाई। सिंह ने एसपी वैद की जगह ली हैं। वैद को अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। हालांकि एसपी वैद्य डायरेक्टर जनरल ऑफ पर्सन्स के एडिशनल चार्ज के रूप में काम संभालते रहेंगे। दिलबाग सिंह वीके सिंह के ही बैचमेट हैं, जो पुलिस हेडक्वार्टर में स्पेशल डायरेक्टर जनरल, होम गार्ड के कमाडेंट जनरल और राज्य के डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स में सिविल डिफेंस के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

20 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश

आपको बता दें कि 20 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने यह साफ किया था कि जब तक यूपीएससी जांच-पड़ताल करता है और पुलिस प्रमुख की नियमित नियुक्ति के लिये तीन पुलिस अधिकारियों का एक पैनल उपलब्ध कराता है तब तक के लिए सिंह अपने पद पर बने रहेंगे।सिंह कारा महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे। इससे पहले इस पद पर सौगत बिस्वास थे। बिस्वास 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Hindi News / Miscellenous India / जम्मू-कश्मीर को मिला फुल-टाइम डीजीपी, एसपी वैद्य की जगह दिलबाग सिंह किए गए नियुक्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.