एसपी वैद्य की जगह डीजीपी बने दिलबाग सिंह
दिलबाग सिंह 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। पैनल में सिंह के अलावा एस एम सहाई और वी के सिंह के भी नाम थे, लेकिन राज्यपाल मलिक ने दिलबाग सिंह के नाम पर ही जम्मू कश्मीर के अगले डीजी के रूप में नाम मुहर लगाई। सिंह ने एसपी वैद की जगह ली हैं। वैद को अब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है। हालांकि एसपी वैद्य डायरेक्टर जनरल ऑफ पर्सन्स के एडिशनल चार्ज के रूप में काम संभालते रहेंगे। दिलबाग सिंह वीके सिंह के ही बैचमेट हैं, जो पुलिस हेडक्वार्टर में स्पेशल डायरेक्टर जनरल, होम गार्ड के कमाडेंट जनरल और राज्य के डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स में सिविल डिफेंस के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
20 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश
आपको बता दें कि 20 सितंबर को उच्चतम न्यायालय ने यह साफ किया था कि जब तक यूपीएससी जांच-पड़ताल करता है और पुलिस प्रमुख की नियमित नियुक्ति के लिये तीन पुलिस अधिकारियों का एक पैनल उपलब्ध कराता है तब तक के लिए सिंह अपने पद पर बने रहेंगे।सिंह कारा महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालते रहेंगे। इससे पहले इस पद पर सौगत बिस्वास थे। बिस्वास 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।