यह भी पढ़ेंः- Reliance Retail Silver Lake Deal : रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा सिल्वर लेक
23 साल बाद कोई विमान शामिल होगा लड़ाकू विमान
जानकारी के अनुसार इस समारोह में फ्रांस की महिला रक्षा मंत्री गुरुवार सुबह भारत पहुंचेंगी और दोपहर के बाद स्वदेश लौट जाएंगी। समारोह के बाद राजनाथ सिंह और पार्ल के बीच अंबाला में ही द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा व सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है। आपको बता के वायुसेना में पिछले 23 साल में पहली बार कोई नया शामिल होने जा रहा है। आखिरी बार 1997 में रूस से सुखोई जेट विमानों को इंडियन एयरफोर्स में शामिल किया गया था।
यह भी पढ़ेंः- आफिशियल लांचिंग डेट आने से पहले Nokia 3.4 की तस्वीरें लीक, कैसा है फोन का डिजाइन
29 जुलाई को भारत पहुंचे थे राफेल
देश में पांच राफेल जेट विमानों की पहली खेप 29 जुलाई को भारत पहुंची थी। 2016 में देश की ओर से 59 हजार करोड़ रुपए में 36 विमानों की खरीद की डील हुई थी। जिनमें से 30 लड़ाकू क्षमता और 6 विमान दोहरी सीट वाले ट्रेनिंग विमान हैं। वैसे इन ट्रेनिंग विमानों को जरुरत पडऩे पर युद्ध के मैदान में उतारने के लिए हर क्षमता से तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः- केंद्र सरकार ने 12 लाख कंपनियों को दी AGM पर बड़ी राहत, 3 महीने का समय बढ़ाया
5 विमान अभी भी फ्रांस में
खास बात तो ये है कि फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी डसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमान के पहले खेप में 10 विमान भारत को देने थे, लेकिन 5 विमान भारतीय पायलटों की ट्रेनिंग के लिए फिलहाल फ्रांस में ही रखा गया है। राफेल विमानों के पहले स्क्वाड्रन को अंबाला एयरबेस पर, जबकि दूसरे स्क्वाड्रन को पश्चिमी बंगाल के हासिमारा एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। आपको बता दें कि राफेल विमानों की नई फ्लीट उस 17 स्क्वाड्रन का हिस्सा होगी, जिसे पिछले साल 10 सितंबर को दोबारा सक्रिय किया गया था। यह स्क्वाड्रन वास्तव में एक अक्तूबर, 1951 को पहली बार अंबाला एयरबेस पर ही गठित की गई थी।