scriptउत्तराखंड में तेजी से बढ़ते Coronavirus मामलों के बीच वीकेंड पर Lockdown की घोषणा | Coronavirus Lockdown to be imposed in Uttarakhand amid rising cases | Patrika News
विविध भारत

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते Coronavirus मामलों के बीच वीकेंड पर Lockdown की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Trivendra Singh Rawat ) ने की लॉकडाउन ( coronavirus lockdown ) घोषणा।
सरकार ( Uttarakhand government ) द्वारा शुक्रवार शाम को जारी कर दिए जाएंगे ( New Lockdown Guidelines ) दिशानिर्देश।
कोरोना वायरस ( coronavirus cases ) के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला।

Coronavirus Lockdown to be imposed in Uttarakhand

Coronavirus Lockdown to be imposed in Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों ( coronavirus lockdown ) को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है। उत्तराखंड ( Uttarakhand government ) के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस या COVID-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए शनिवार और रविवार (वीकेंड) को लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
दुनिया में सबसे पहले कब और कहां आया कोरोना वायरस, चीन नहीं बल्कि दूसरे देश में पाया गया था

ताजा जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Trivendra Singh Rawat ) ने प्रदेश में सप्ताहांत यानी शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की दी है। इन दोनों दिन पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू रहने के साथ ही सीमाएं भी सील रहेंगी। उत्तराखंड के मुख्य सचिव की एक हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। शुक्रवार शाम को इसके दिशानिर्देश ( New Lockdown Guidelines ) जारी कर दिए जाएंगे।
रावत ने कहा कि जल्द ही इस लॉकडाउन ( Covid-19 Lockdown in Hindi ) को लागू किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। इससे पहले उत्तराखंड सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा था कि राज्य सरकार पड़ोसी राज्यों के साथ प्रदेश की सीमाओं को सील करने के विकल्प पर भी विचार कर रही है।
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी कदम उठाने पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा था। इन उपायों के अंतर्गत पड़ोसी राज्यों के साथ प्रदेश की सीमाओं को सील करना और यदि आवश्यक हो तो शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू करना भी शामिल है।
हालांकि, रावत ने अधिकारियों को उत्तराखंड में महत्वपूर्ण काम के लिए आने वाले लोगों या होटलों में बुकिंग कराने वालों के साथ उदारता बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि कुछ शर्तों के साथ ऐसे लोगों की आवाजाही को अनुमति दी जा सकती है।
IIT Delhi ने लॉन्च की दुनिया की सबसे सस्ती COVID-19 diagnostic kit

गौरतलब है कि उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते में COVID-19 मामलों में काफी तेज बढ़ोतरी ( coronavirus cases ) देखने को मिली है। प्रदेश में बीते 12 जुलाई को 120, 13 जुलाई को 71, 14 जुलाई को 78, 15 जुलाई को 104 और 16 जुलाई को 199 नए केस दर्ज किए गए थे।
अगर बात करें कुल मामलों की तो उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 3982 पहुंच चुकी है। इनमें से 937 फिलहाल एक्टिव केस हैं। जबकि 2995 मरीज रिकवर-डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, 50 लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ दिया है।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zx?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Miscellenous India / उत्तराखंड में तेजी से बढ़ते Coronavirus मामलों के बीच वीकेंड पर Lockdown की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो