bell-icon-header
विविध भारत

कोरोना का खौफ: गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र, त्योहारी सीजन में उठाएं सख्त कदम

देश में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं

Mar 26, 2021 / 07:04 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना वायरस केसों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को सख्त कदम उठाने को कहा है। कंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। अजय भल्ला ने अपने पत्र में राज्य सरकारों को लिखा है कि वो आने वाले त्योहारों को लेकर सख्त कदम उठाएं।

COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस, 111 लोगों की मौत

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मामले, पांच लोगों की मौत

केंद्रीय गृह सचिव ने लिखा कि आने वाले दिनों में होली, शब-ए-बारात, ईद-उल-फितर जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकते हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा सामान्य से कई गुना ज्यादा हो सकता है। लिहाजा सरकारों द्वारा सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है। देश में कोरोना वायरस को लेकर दिन-ब-दिन स्थिति खराब होती जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही अब देश में मामलों की संख्या 1,18,46,652 तक पहुंच गई है। पिछले 2 हफ्तों से मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना का खौफ: गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र, त्योहारी सीजन में उठाएं सख्त कदम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.