मुंबई में रविवार को 1962 कोरोना केस दर्ज
स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार अकेले मुंबई में रविवार को 1962 कोरोना केस दर्ज किए गए। जबकि 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लातूर जिले में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार लातूर जिला प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक आपतकालीन सेवाओं को छोड़कर अन्य किसी भी तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 16,620 केस रिकॉर्ड किए गए हैं। कोरोना केसों का यह आंकड़ा साल 2021 में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले बताए जा रहे हैं।
कोरोना का खौफ: दिल्ली में फिर मिले COVID के 400 से ज्यादा मामले, जानिए कितनों ने तोड़ा दम
दो दिनों से 15 हजार से ज्यादा कोरोना केस
यहां गौर करने वाली बात यह है कि महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से 15 हजार से ज्यादा कोरोना केस देखने को मिल रहे हैं। हालांकि इस बीच 8861 मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अगर महाराष्ट्र में अब तक देखें तो कोरोना का यह आंकड़ा 21,34,072 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना का रिकवरी रेट 92.21 प्रतिशत बना हुआ है। इसके साथ ही 5,83,713 लोग अभी भी होम आइसोलेशन में बने हुए हैं।
होली पर बिहार लौटने वालों के लिए एडवाइजरी, बुखार या करोना के लक्षण हों तो न करें रेलयात्रा
स्कूलों में छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के केस
वहीं, गुजरात के सूरत के स्कूलों में छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण के केस बढऩे लगे हैं। यही वजह कि राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में बहुत तेजी के साथ कोरोना की जांच कराई जा रही है। सरकार की ओर से 28 स्कूलों में 1613 बच्चों की कराई जांच में 85 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। इस दौरान जिन स्कूलों में पांच से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले हैं, उनको तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया है। आपको बता दें कि राज्य में रोजाना 700 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं।