bell-icon-header
विविध भारत

सोशल मीडिया पर छाया 21 साल का आतंकी, 10 लाख का ईनाम

बुरहान नाम का यह आतंकवादी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का नेता है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है

Aug 18, 2015 / 11:03 am

Anil Kumar

burhan

श्रीनगर। बुरहान नाम एक आतंकवादी नेता इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर छाया हुआ है। यह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का 21 वर्षीय कमांडर है जो इन दिनों फेसबुक और व्हाट्सएप पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके बनाए वीडियो इन साइट्स पर वायरल हो रहे हैं। खबर है यह आतंकी कश्मीरी युवाओं को अपने संगठन की ओर आकर्षित करने के लिए ऎसे वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा है।





भाई के मारे जाने पर बना आतंकी
यह आतंकवादी बुहान मुजफर वानी है जो कश्मीर के त्राल में रहने वाले एक संपन्न परिवार से नाता रखता है। कहा जाता है कि जब बुरहान 15 साल का था तब 2010 में सेना ने कथित रूप से उसके भाई को मार दिया था। इसके बाद बदला लेने की भावना से वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ गया था।




कश्मीरी युवाओं तक पहुंच बनाने की कोशिश
सोशल मीडिया पर पोस्ट आतंकवादियों की फोटो में बुरहान प्रमुखता से दिख रहा है। उसकी यह फोटो भी वायरल हो रही हैं। सूत्रों के मुताबिक बुरहान सोशल मीडिया का प्रयोग करने में माहिर है। वह ऎसा युवाओं तक अपनी पहुंच बनाने के लिए कर रहा है।




Hindi News / Miscellenous India / सोशल मीडिया पर छाया 21 साल का आतंकी, 10 लाख का ईनाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.