विविध भारत

India में टूटा अमरीका का रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना के 79000 मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 35 लाख पार

देशभर में अब तक एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक Coronavirus के मामले।
India में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 लाख को पार कर गया है।
पिछले 7 दिनों में देशभर में कोरोना के 4,96,070 नए मामले सामने आए।

Aug 30, 2020 / 11:49 am

Dhirendra

India में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 लाख को पार कर गया है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) का प्रकोप तेजी से जारी है। अब कोरोना वायरस ने देशभर में विस्फोटक रूप धारण कर लिया है। शनिवार को भारत में अमरीका ( America ) का एक दिन का रिकॉर्ड भी टूट गया। 24 घंटे के अंदर देशभर में 79,000 नए मामले सामने आए। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव के मामले ( Coronavirus Positive Case ) 35 लाख को पार कर गया है।
इंडिया में टूटा अमरीका का रिकॉर्ड

भारत में विगत 7 दिनों में 4,96,070 मामले सामने आए हैं। इस तरह से पिछले 7 दिनों में औसत 70,867 केस सामने आए हैं। यह दुनिया में सात दिनों की अवधि के दौरान दर्ज की गई सबसे अधिक संख्या है जो जुलाई के उत्तरार्ध में अमरीका की सबसे खराब स्पाइक्स से अधिक है।
Mann Ki Baat : पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे देशवासियों से अपने विचार साझा करेंगे

Maharashtra में सबसे अधिक 16,867 मामले

भारत में किसी एक राज्य की बात करें तो शनिवार को सबसे अधिक महाराष्ट्र में 16,867 मामले सामने आए हैं। यह 26 अगस्त को दर्ज किए गए राज्य के पिछले 14,888 से अधिक है।
4 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में भी हुई बढ़ोतरी

इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 10,548, कर्नाटक में 8,324, तमिलनाडु में 6,352 और उत्तर प्रदेश में 5,684 में सबसे अधिक मामले सामने आए। तमिलनाडु में 29 जुलाई के बाद पहली बार पॉजिटिव केस 6,000 से ज्यादा एक दिन में सामने आए हैं। इसी के साथ पिछले 5 दिनों में सक्रिय मामलों में लगभग 49,000 की वृद्धि हुई है, जो कुल 7,66,226 है।
5 दिनों में सबसे कम मौतें

राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 64,681 रही। इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 27,06,861 हो गई है। वायरस से शनिवार को 945 मौतें दर्ज की गई थी, जो 5 दिनों में पहली बार 1,000 से नीचे रही।

Hindi News / Miscellenous India / India में टूटा अमरीका का रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना के 79000 मामले आए सामने, मरीजों की संख्या 35 लाख पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.