दरअसल सीबीआई के अनुरोध पर ही एम्स के डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इस टीम का मकसद सुशांत की पोस्टमॉर्टम और विसरा रिपोर्ट का अध्ययन करना था।
एम्स की इसी टीम ने अपनी जांच की अंतिम रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में आए डॉक्टरों के पैनल के निष्कर्षों को एक विशेषज्ञ की राय के तौर पर लिया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर अभियोजन पक्ष के गवाह होंगे।
रेल यात्रियों की जेब पर बढ़ने वाला है बोझ, स्टेशनों को नया रूप देने के लिए रेलवे वसूलेगी अतिरिक्त किराया सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रहे एम्स मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के मुताबिक, इस मामले में एम्स और सीबीआई ने साथ में काम किया है। अभी कुछ बातों में विचार-विमर्श की जरूरत है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि हमने अपनी जांच को जो भी निष्कर्ष थे वो सीबीआई की टीम को सौंप दिए हैं। इसको लेकर जो भी चीजें साझा करना होंगी, वो दोनों ही टीमें एक साथ करेंगी। आपको बता दें कि एम्स की टीम ने सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट, विसरा रिपोर्ट समेत अन्य मेडिकल रिपोर्ट्स का मूल्यांकन किया है
आपको बता दें कि हाल में सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने ये दावा किया था कि सुशांत की गला दबा कर हत्या की गई थी। उन्होंने ये बात एम्स के ही अपने सूत्र के हवाले से कही थी।
विकास सिंह का दावा था कि सुशांत ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। अब देखना ये है कि एम्स के जिस हवाले से वकील विकास सिंह ने दावा किया था, उस जांच रिपोर्ट के बाद सीबीआई क्या कदम उठाती है।
सीबीआई उठाएगी ये कदम
एम्स के सीबीआई को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब हर किसी की नजरें सीबीआई पर टिकी हैं। ऐसे में सीबीआई सबसे पहले जांच रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर ये सुनिश्चित करेगी कि सुशांत ने सुसाइड किया है या फिर ये एक सुनियोजित मर्डर है।
शोपिया फर्जी मुठभेड़ मामले में सेना का सख्त रुख, समरी ऑफ एविडेंस की कार्रवाई की शुरू ऐसे बढ़ेगी कार्रवाईसीबीआई की ओर से एम्स रिपोर्ट से सामने आए नए साक्ष्य, उसके पास मौजूद पुराने बयान, रिपोर्ट, क्राइम सीन जैसी परिस्थितियों को मिलाया जाएगा।