एके-56 राइफल का है मामला गौरतलब है कि 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर हथियार रखने के दोषी रहे संजय दत्त पर बनी इस फिल्म में अबू सलेम का भी जिक्र किया गया था। फिल्म की कहानी के मुताबिक संजय दत्त के घर जो एके-56 राइफल मिली थी वह अबू सलेम के जरिए ही आई थी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के साथ जुड़े कई विवादों पर उनका पक्ष रखने की कोशिश की गई है। फिल्म में यह भी कहा गया संजय को मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया गया।
जबर्दस्त बिजनेस किया है फिल्म ने यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो गई है। भारत ही दुनियाभर में इस फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है और दर्शकों ने भी इसे खासी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। वहीं उनके पिता सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल, मां नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला, आत्मकथा लेखक के रोल में अनुष्का शर्मा ने काम किया है। इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, विकी कौशल, पीयूष मिश्रा जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है।