विविध भारत

‘संजू’ के निर्माता को अंडरवर्ल्ड सरगना अबू सलेम का लीगल नोटिस, ‘गलत जानकारी पर माफी मांगो’

अबू सलेम ने कहा कि 15 दिनों में उसकी बात नहीं मानी गई तो वह फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कदम उठाएगा।

Jul 27, 2018 / 09:37 am

प्रीतीश गुप्ता

‘संजू’ के निर्माता को अंडरवर्ल्ड सरगना अबू सलेम का लीगल नोटिस, ‘गलत जानकारी पर माफी मांगो’

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता संजय दत्त की हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर बायोपिक फिल्म ‘संजू’ अब एक नए विवाद में उलझ गई है। अंडरवर्ल्ड सरगना गैंगस्टर अबू सलेम ने फिल्म के निर्माताओं को एक कानूनी नोटिस भेजा है। सलेम ने दावा किया कि फिल्म में उसे लेकर गलत जानकारी दी गई है। उसने निर्माताओं से माफी मांगने के लिए कहा है। नोटिस में यह भी कहा गया कि यदि 15 दिनों में ऐसा नहीं किया गया तो वह मानहानि का मुकदमा दायर करेगा। हालांकि इस संबंध में अभी फिल्म निर्माताओं की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
एके-56 राइफल का है मामला

गौरतलब है कि 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट को लेकर हथियार रखने के दोषी रहे संजय दत्त पर बनी इस फिल्म में अबू सलेम का भी जिक्र किया गया था। फिल्म की कहानी के मुताबिक संजय दत्त के घर जो एके-56 राइफल मिली थी वह अबू सलेम के जरिए ही आई थी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त के साथ जुड़े कई विवादों पर उनका पक्ष रखने की कोशिश की गई है। फिल्म में यह भी कहा गया संजय को मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया गया।
 

https://twitter.com/ANI/status/1022677739235667969?ref_src=twsrc%5Etfw
जबर्दस्त बिजनेस किया है फिल्म ने

यह फिल्म हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हो गई है। भारत ही दुनियाभर में इस फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है और दर्शकों ने भी इसे खासी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। वहीं उनके पिता सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल, मां नरगिस के किरदार में मनीषा कोइराला, आत्मकथा लेखक के रोल में अनुष्का शर्मा ने काम किया है। इनके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, विकी कौशल, पीयूष मिश्रा जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है।
अटल के साथी रहे भाजपा नेता बोले- राष्ट्रविरोधी हैं उदारवादी और बुद्धिजीवी, मैं गृहमंत्री होता तो गोली मार देता

Hindi News / Miscellenous India / ‘संजू’ के निर्माता को अंडरवर्ल्ड सरगना अबू सलेम का लीगल नोटिस, ‘गलत जानकारी पर माफी मांगो’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.