यह खबर भी पढ़ें— मोहन भागवत को ओवैसी चुनौती, क्या संघ खारिज कर सकता है मुस्लिमों पर सावरकर-गोलवलकर की थ्योरी?
संघ के कार्यक्रम का आज अंतिम दिन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी के पहुंचने से सियासी गलियारों में हलचल
मुंबई से जयपुर के लिए भरी थी उड़ान
दरअसल, जेट एयरवेज के एक विमान 166 यात्रियों के साथ मुंबई से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान फ्लाइट 9 डब्ल्यू 697 पर क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने वाला स्विच आॅन करना भूल गया, जिस की वजह के करीब 30 यात्रियों की तबीयत बिगड़ने लगी और उनके कान और नाक से खून का रिसाव होने लगा। विमान को वापस मुंबई एयपोर्ट पर उतार इन यात्रियों को जल्द से जल्द ट्रीटमेंट दिलवाया गया। जांच में सामने आई लापरवाही के चलते जेट एयरवेज़ की उस उड़ान के क्रू को हटा दिया गया। नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने मामले की जांच शुरू की है।
यह खबर भी पढ़ें— ऑनर किलिंग: तेलंगाना में ससुर ने एक करोड़ रुपए देकर कराई दामाद की हत्या, यह वजह बनी कारण
आपको बता दें कि इससे पहले भी विमानों में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन घटनाओं के दौरान कई यात्रियों की जान मुश्किल में फंस चुकी हैं।