bell-icon-header
मिर्जापुर

UP Rains: कब थमेगा यूपी में ‘यागी’ तूफान का कहर, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

UP Rains: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे तक चक्रवाती तूफान यागी का असर देखने को मिल सकता है। इस वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश तो कहीं बिजली गिरने की संभावना है।

मिर्जापुरSep 19, 2024 / 09:49 pm

Prateek Pandey

UP Rains: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह की मानें तो उत्तर प्रदेश में यागी तूफान के असर के चलते गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने के और कई स्थानों पर तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रदेश में कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 

मिर्जापुर में अदवा बैराज ने मचाई तबाही

मिर्जापुर के अदवा बैराज का पानी खोले जाने से जिले के कुछ इलाकों में जमकर तबाही हुई है। कई इलाकों में तो सड़क और पेड़ भी टूटकर बह गए। बाइक की एक एजेंसी में पानी भर जाने से दर्जनों मोटरसाइकिल डूब गईं। आपको बता दें कि अदवा बैराज से 43,329 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। बैराज के 5 दरवाजे खोलकर पानी की निकासी की जी रही है।
यह भी पढ़ें

रेलवे ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा, बाल बाल बची ट्रेन, इमर्जेंसी ब्रेक ने बचाई सैकड़ों जानें

पूर्वांचल के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट

झमाझम बारिश ने पूर्वांचल के कई जिलों को बाढ़ की चपेट में ला दिया है। 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी पांव पसार चुका है। सोनभद्र में भी अच्छी बारिश देखने को मिली है। अब रिहन्द और ओबरा डैम के गेट खोलने पर और भी आफत आ गई। दूसरी ओर घंघरौल और नगवां बांध से पानी छोड़े जाने के बाद कर्मनाशा नदी उफान पर आ चुकी है।

Hindi News / Mirzapur / UP Rains: कब थमेगा यूपी में ‘यागी’ तूफान का कहर, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.