bell-icon-header
मिर्जापुर

UP में SP ने पूरी पुलिस चौकी समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड…SP ने खुद छापेमारी कर बरामद किया संदिग्ध बीफ

Mirzapur Crime :मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैशनगर मोहल्ले का सनसनीखेज गोकशी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बीजेपी नगर अध्यक्ष की शिकायत पर कई थानों की पुलिस ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया। कसाई बाड़े में बीजेपी नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को कई घरों की तलाशी में कई क्विंटल कच्चा मांस मिला।

मिर्जापुरSep 29, 2024 / 10:56 pm

anoop shukla

मिर्जापुर शहर से हैरान करने वाली खबर है यहां कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरेशनगर में गौकशी के मामले में एसपी ने जिला अस्पताल की पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया। जिसमें प्रभारी समेत 7 लोग शामिल है। साथ ही शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ जांच बैठाई है। एसपी ने कहा- गौवंश की तस्करी और वध के मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी के अलावा 4 हेड कॉन्स्टेबल और 2 कॉन्स्टेबल वहां तैनात है।

गौवंश के काटे जाने का वायरल हुआ वीडियो, SP ने खुद की छापेमारी

रविवार को कुरेश नगर में गोवंश के काटे जाने का वीडियो सामने आया था। इसे संज्ञान में लेकर हिंदू संगठन ने एसपी और डीआईजी समेत तमाम अधिकारी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसपी ने छापेमारी की और कई मकानों से संदिग्ध बीफ का सैंपल लिया गया।दायित्वों के निर्वहन में गोपनीय विभाग समेत 11 पुलिस कर्मियों को निलम्बित किया गया है। जिसमें उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव , मुख्य आरक्षी-मो0 अंसार,मुख्य आरक्षी-प्रवीण कुमार, मुख्य आरक्षी-सुधीर सहाय, मुख्य आरक्षी-सतीश यादव, मुख्य आरक्षी-संजय यादव,आरक्षी- प्रेम प्रकाश ,आरक्षी अजय गौतम, उप निरीक्षक अलहम्द एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के मुख्य आरक्षी संजय सिंह शामिल हैं।

SP बोले…लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लापरवाही के आरोप में जिला अस्पताल पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई गई है। किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि बीफ का जांच रिपोर्ट लैब से आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mirzapur / UP में SP ने पूरी पुलिस चौकी समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड…SP ने खुद छापेमारी कर बरामद किया संदिग्ध बीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.