यह भी पढ़ेंः झोलाछाप इस डिवाइस से पांच हजार में कर रहे भ्रूण की जांच, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, देखें वीडियो ढाई साल पहले की थी शादी थाना लिसाडी गेट अंतर्गत अहमदनगर निवासी सलामुद्दीन ने अपनी बेटी हुस्ना की शादी रिजवान से की थी। हुस्ना का आरोप है कि शादी के बाद से ही रिजवान कम दहेज लाने पर उससे मारपीट करता आ रहा है। शुक्रवार को रिजवान ने उसके साथ मारपीट की तो उसने अपनी मां से शिकायत कर दी। इसके बाद मां भी बेटी के पास पहुंच गई। पुलिस के अनुसार रिजवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी और सास को कमरे में बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। रिजवान ने पत्नी के हाथ पर चाकू से वार किया। इसके बाद रिजवान ने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। दोनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ फिर मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः दूसरे जुमे पर भी दिखा आदेश का खौफ, सड़क पर नहीं हुई नमाज, देखें वीडियो पड़ोसियों ने चारपाई से बांध दिया बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों ने भी रिजवान को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उन पर भी पथराव कर दिया। इस पर गुस्साए लोगों ने रिजवान के हाथ-पैर चारपाई से बांध दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रिजवान को थाने ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ लिसाडी गेट नजीर अली खान ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन तलाक मामले की जांच की जा रही है।