मेरठ

पत्नी को चाकू मारकर पति बोला- तलाक, विरोध करने पर सास की भी पिटाई, फिर लोगों ने किया ये काम

खास बातें

युवक ने पत्नी और सास को बुरी तरह से पीटा
कम दहेज लाने पर पत्नी से करता था मारपीट
थाना लिसाड़ी गेट के अहमदनगर का मामला

मेरठAug 17, 2019 / 01:35 pm

sanjay sharma

मेरठ। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को पीटा और सूचना पर पहुंची सास के साथ भी जमकर मारपीट की। इसके बाद उसने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ फिर आ की। आसपड़ोस के लोगों ने यह होते देखा तो इसका विरोध किया। युवक ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने युवक को पकड़कर चारपाई से बांध दिया और पुलिस को सौंप दिया। आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः झोलाछाप इस डिवाइस से पांच हजार में कर रहे भ्रूण की जांच, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, देखें वीडियो

ढाई साल पहले की थी शादी

थाना लिसाडी गेट अंतर्गत अहमदनगर निवासी सलामुद्दीन ने अपनी बेटी हुस्ना की शादी रिजवान से की थी। हुस्ना का आरोप है कि शादी के बाद से ही रिजवान कम दहेज लाने पर उससे मारपीट करता आ रहा है। शुक्रवार को रिजवान ने उसके साथ मारपीट की तो उसने अपनी मां से शिकायत कर दी। इसके बाद मां भी बेटी के पास पहुंच गई। पुलिस के अनुसार रिजवान ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी और सास को कमरे में बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। रिजवान ने पत्नी के हाथ पर चाकू से वार किया। इसके बाद रिजवान ने पत्नी को तीन बार तलाक बोल दिया। दोनों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ फिर मारपीट की।
यह भी पढ़ेंः दूसरे जुमे पर भी दिखा आदेश का खौफ, सड़क पर नहीं हुई नमाज, देखें वीडियो

पड़ोसियों ने चारपाई से बांध दिया

बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों ने भी रिजवान को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने उन पर भी पथराव कर दिया। इस पर गुस्साए लोगों ने रिजवान के हाथ-पैर चारपाई से बांध दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रिजवान को थाने ले आई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ लिसाडी गेट नजीर अली खान ने बताया कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीन तलाक मामले की जांच की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / पत्नी को चाकू मारकर पति बोला- तलाक, विरोध करने पर सास की भी पिटाई, फिर लोगों ने किया ये काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.