मेरठ

गणतंत्र दिवस पर वेस्ट यूपी के होनहार एनसीसी कैडेट्स करेंगे कदमताल आैर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, देखें वीडियो

आरडीसी के लिए यूपी के 107 कैडेट्स का चयन हुआ

मेरठJan 23, 2019 / 11:26 pm

sanjay sharma

गणतंत्र दिवस में वेस्ट यूपी के होनहार एनसीसी कैडेट्स करेंगे कदमताल आैर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, देखें वीडियो

केपी त्रिपाठी, मेरठ। इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में उप्र एनसीसी कैडेट्स की टीम के साथ कदमताल करने वालों में सर्वाधिक भागीदारी पश्चिम उप्र के एनसीसी कैडेट्स की होगी। ये एनसीसी कैडेट्स आरडीसी यानी रिपब्लिक डे कैंप में एक महीने की भागीदारी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाला यह कैंप प्रतिवर्ष 30 दिसंबर से लेकर 30 जनवरी तक लगता है। जिसमें देश के प्रत्येक प्रदेश के गिने-चुने एनसीसी कैडेट्स भाग लेते हैं। इस बार उप्र से जिन एनसीस कैडेट्स का चयन हुआ है, उनमें सर्वाधिक कैडेटस उप्र के गाजियाबाद और मेरठ जनपद से हैं।
यह भी पढ़ेंः छह साल की उम्र में लगा दिए साढ़े नौ हजार पौधे, इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति ने दिया यूपी की इस बच्ची को ये पुरस्कार

गाजियाबाद से कुल 14 कैडेट्स का चयन आरडीसी के लिए हुआ। हैरानी की बात है कि इन 14 में से सात गर्ल्स कैडेट्स हैं। वहीं मेरठ से भी सात कैडेट्स का चयन हुआ है। यानी मेरठ मंडल से कुल 21 कैडेट्स का चयन आरडीसी के लिए हुआ है। जबकि पूरी यूपी से 107 कैडेट्स का चयन आरडीसी के लिए किया गया है। गाजियाबाद एनसीसी कार्यालय में कार्यरत बालिका कैडेट्स अनुदेशक पूजा तोमर ने बताया कि इस बार यूपी एनसीसी परेड बालिका वर्ग का नेतृत्व गाजियाबाद की कैडेट्स करेंगी। उन्होंने बताया कि पूरे यूपी से मेरठ मंडल से गाजियबाद जनपद से सर्वाधिक एनसीसी कैडेटस आरडीसी के लिए चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के समस्त 80 जनपदों से एनसीसी कैडेट्स का चयन इस कैंप के लिए किया जाता हैै। गाजियाबाद से 14 और मेरठ से सात कैडेट्स का चयन एक साथ आरडीसी के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ेंः बसपा में टिकट को लेकर घमासान, कभी मायावती के खास रहे पूर्व सांसद टिकट पाने के लिए ले सकते हैं बड़ा फैसला

गणतंत्र दिवस के इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग

पूजा तोमर ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स गार्ड आफ आनर्स की परेड में भाग लेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होंगे। राजपथ पर निकलने वाली परेड में लड़कियों के ग्रुप का नेतृत्व गाजियाबाद की कैडेट्स करेंगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी कैडेट्स भाग लेंगी। इन कार्यक्रमों में ग्रुप सांग्स, ग्र्रुप डांस के साथ ही सांस्कृतिक आयोजन भी शामिल हैं।
दिल्ली के बाद लखनऊ में गर्वनर के साथ

कैडेटस दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लखनऊ जाएंगे और वहां पर राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। लखनऊ राजभवन में गर्वनर राम नाइक इन कैडेट्स को सम्मानित करेंगे।
यह भी पढ़ेंः नोटबंदी के बाद अब फिर शुरू हुआ यह होटल, उदयपुरी किले के लुक में हर कोर्इ हैरान, देखें वीडियो

राष्ट्रपति भवन में होंगे सांस्कृति कार्यक्रम

आरडीसी में शामिल होने वाले एनसीसी कैडेट्स के सभी कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये जाएंगे। जिसमें दुनिया के कर्इ देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रियों के अलावा राजदूत भी शिरकत करेंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूरी रिहर्सल राजपथ स्थित आॅडिटोरियम में की जा रही है।

Hindi News / Meerut / गणतंत्र दिवस पर वेस्ट यूपी के होनहार एनसीसी कैडेट्स करेंगे कदमताल आैर इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.