scriptWeather Update: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बरसेंगे मेघ, जानिए आज यूपी मौसम अपडेट | Weather Update: Somewhere it will will rain clouds, today UP weather | Patrika News
मेरठ

Weather Update: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बरसेंगे मेघ, जानिए आज यूपी मौसम अपडेट

Today UP weather: आज UP weather अपडेट के मुताबिक कहीं पर झमाझम बारिश होगी तो कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पश्चिम यूपी में मेरठ का Weather आज कुछ हल्की गर्मी वाला है। हालांकि हवा की रफ्तार कम होने से वातावरण में उमस बरकरार है।

मेरठAug 22, 2023 / 08:41 am

Kamta Tripathi

up weather update

Today Meerut Weather update

UP weather Update: यूपी में मानसून बारिश अब धीमी पड़ गई है। IMD रिपोर्ट के अनुसार आज यूपी मौसम अपडेट दिया गया है। UP Weather Update के मुताबिक कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं तो कहीं झमाझम बारिश होगी। पश्चिम यूपी के बिजनौर जिलें में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। IMD पूर्वानुमान के अनुसार आज यूपी के पश्चिम जिलों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। इससे लोगों को जहां गर्मी से राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है। सोमवार को 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। बादल छाने और बारिश से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई।

आज मंगलवार को सुबह से मेरठ सहित दिल्ली एनसीआर के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए है। कुछ इलाकों में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई है। सोमवार को पूरे दिन मौसम साफ रहा था और दिन में तेज धूप निकली थी। लेकिन शाम को आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद कुछ जिलों में बूंदाबंदी हुई थी। बिजनौर में कहीं-कहीं बारिश हुई। बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। आज मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे।

यह भी पढ़ें

Meerut PVVNL: भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से इन जिलों में हाहाकार, सड़क पर जाम-हंगामा

इस साल जुलाई माह में 307 प्रतिशत अधिक बारिश
मिली जानकारी के अनुसार इस साल जुलाई में 486.02 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि साल 2022 में जुलाई माह में 119.40 मिमी बारिश हुई थी। जिसके चलते इस साल जुलाई माह में पिछले साल के मुकाबले 307 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने से गर्मी से राहत मिल रही है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार अधिक बारिश फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है।

Hindi News / Meerut / Weather Update: कहीं बूंदाबांदी तो कहीं झमाझम बरसेंगे मेघ, जानिए आज यूपी मौसम अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो