मेरठ

UP Budget 2021-22: योगी सरकार ने रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए दिए 1326 करोड़

Highlights
– रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए 1326 करोड़ रुपए
– खेल विश्वविद्यालय के लिए दिए 20 करोड़ रुपए
– बिजनौर, बुलंदशहर में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज

मेरठFeb 22, 2021 / 04:39 pm

lokesh verma

CM yogi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को अपना पांचवां बजट पेश किया। मुख्यमंत्री योगी ने मेरठ समेत पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश को सौगात दी है, जिसमें मेरठ में सरधना के सलावा और कैली गांव में 95 एकड़ जमीन पर बनने वाले खेल विवि के लिए 20 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके अलावा दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस यानी रैपिड रेल के लिए कॉरिडोर निर्माण के लिए 1326 करोड़ रुपए दिए हैं।
यह भी पढ़ें- UP Budget 2021-22: योगी सरकार ने वेस्ट यूपी को दी दो बड़ी सौगात

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में युवक एवं महिला मंगल दलों के प्रोत्साहन के लिए 20 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसके अलावा पश्चिम के जिलों बिजनौर, बुलन्दशहर में निर्माणाधीन नए मेडिकल काॅलेजों के लिए करोड़ों रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के भूमि अधिग्रहण के लिए 7200 करोड़ रुपये तथा निर्माण कार्य के लिए 489 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित किया गया है। गौतमबुद्धनगर के जेवर एयरपोर्ट में हवाई पट्टियों की संख्या दो से बढ़ाकर छह करने का निर्णय। इस परियोजना के लिए 2000 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- UP Budget 2021-22 : सीएम योगी ने बजट को बताया शानदार, कहा- हर तबके का ध्यान रखा गया

Hindi News / Meerut / UP Budget 2021-22: योगी सरकार ने रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए दिए 1326 करोड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.