bell-icon-header
मेरठ

‘गजवा-ए-हिन्द’ के स्लीपर सेल Agents गिरफ्तार! मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, उगले राज

यूपी के देवबंद में ‘गजवा ए हिंद’ के दो स्लीपर सेल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बांग्लादेशी युवक हैं। दोनों पाकिस्तान आतंकियों के संपर्क में थे।

मेरठOct 12, 2023 / 11:23 am

Kamta Tripathi

बांग्लादेश निवासी गजवा-ए-हिंद के स्लीपर्स सेल से मिली चौकाने वाली जानकारियां।

UP ATS: यूपी एटीएस ने देवबंद में छापेमारी कर गजवा ए हिंद के दो स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया है। दोनों बांग्लादेशी युवक हैं। यूपी एटीएस को इनके पास से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक पाकिस्तानी आतंकी के संपर्क में थे। उसी आतंकी के इशारे पर देश में गजवा ए हिंद का स्लीपर सेल नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रहे थे।

एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) को देवबंद में बड़ी सफलता मिली है। एटीएएस ने देवबंद से दो गजवा ए हिंद को संचालित करने वाले दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गजवा—ए—हिंद के दोनों स्लीपर्स पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर के इशारे पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए इन युवकों ने स्लीपर सेल नेटवर्क तैयार कर लिया था। एटीएस ने इन दोनों के पास से देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित इलेक्ट्रानिक और कागजी दस्तावेज बरामद किए हैं। इनके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।

एटीएस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए दोनों युवक देवबंद के मदीना कालोनी में रहते थे। शक के आधार पर ये दोनों कई दिनों से इलेक्ट्रानिक सर्विलांस पर थे। एटीएस साइबर स्पेशलिस्ट युवकों की हरकतों पर नजर रख रही थी। इस दौरान सोशल मीडिया का एक चैट पकड़ में आ गया। जो इन्होंने अपने हैंडलर को किया था। इसके बाद एटीएस टीम ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया। लोकल पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी के बाद एटीएस टीम दोनों को किसी अज्ञात स्थान पर ले गई। जहां पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों के पास बांग्लादेशी नागरिकता के प्रमाण के साथ भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एटीएस के सूत्रों के मुलाकात दोनों युवक पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन से जुड़े हैं। सोशल मीडिया के अलावा अन्य कई अन्य संगठनों से आतंकियों के संपर्क में थे। यहां पर दोनों युवकों को गजवा ए हिन्द मिशन पर भेजा गया था। दोनों करीब दो साल से मिशन पर देवबंद आए और स्लीपर सेल नेटवर्क खड़ा करने में जुटे थे।

यह भी पढ़ें

मेरठ में शीबा की भैंस को रामवीर के कुत्ते ने काटा मचा बवाल, सात के खिलाफ FIR

बना रहे थे स्लीपर सेल नेटवर्क
दोनों युवकों ने पिछले दिनों शामली में कुछ युवाओं से संपर्क किया था। उन्हें अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इनपुट के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया है। एटीएस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए आतंकियों से उनके संगठन की जानकारी ली जा रही है।



पूछताछ में मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने देवबंद और आसपास के इलाकों में दबिश तेज कर दी है। बता दें कि इससे पहले यूपी एटीएस ने देवबंद से कई संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। आम तौर पर देवबंद में दुनिया भर से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। पढ़ाई की आड़ में आंतकी यहां आते हैं और देश विरोधी गतिविधियों की साजिश बनाते हैं।

Hindi News / Meerut / ‘गजवा-ए-हिन्द’ के स्लीपर सेल Agents गिरफ्तार! मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, उगले राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.