मेरठ

डेढ दर्जन ट्रेनों का संचालन दो मार्च तक रहेगा प्रभावित, यात्रा से पहले चेक करें टाइम टेबल

मेरठ से चलने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन 2 मार्च तक प्रभावित रहेगा। देवबंद स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

मेरठFeb 22, 2023 / 06:44 pm

Kamta Tripathi

ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को उठानी होगी परेशानी।

दो मार्च तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। देवबंद स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 22 से दो मार्च तक मेरठ मे गुजरने वाली सभी मुख्य ट्रेनों का संचालन के स्टेशन बदल दिए गए हैं। ऐसे में जिन यात्रियों को इन तिथियों के बीच यात्रा करनी हो वह ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर लें।
यह भी पढ़ें
एनसीआर में भूकंप के झटके, इमारतों से निकलकर खुले मैदान में पहुंचे लोग

नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ सिटी तक चलेगी
प्रयागराज से चलने वाली नौंचदी एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को केवल मेरठ सिटी तक जाएगी। सहारनपुर और मेरठ के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।

इससे 27 और 28 को प्रयागराज के लिए ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना होगी। 11 ट्रेनों को उक्त अवधि में अलग-अलग तिथियों पर निरस्त किया गया है। इनमें अधिकांश ट्रेनों पर दैनिक यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में उन्हें असुविधा होना स्वाभाविक है। वहीं आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जिससे यह ट्रेने मेरठ नहीं आएंगी।
यह भी पढ़ें
हाइवे पर तेज रफ्तार क्रेटा ने छह लोगों को कुचला, एक की मौत पांच गंभीर

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
बुधवार, गुरूवार और एक मार्च को उज्जैन अमृतसर एक्सप्रेस को क्रमशः मोदीनगर के बीच 30 से 100 मिनट तक रोककर कराया चलाया जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेन निरस्त रहेंगी उनमें सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस, कालका-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-कालका एक्सप्रेस , दिल्ली-सहारनपुर दिल्ली एक्सप्रेस, हरिद्धार-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनपुर दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-हरिद्धार एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को निरस्त रहेंगी।
यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा छोडी, परिजनों का गांव से पलायन

ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से जाएंगी
इसे अलावा अंबाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन होकर जिन ट्रेनों को चलाया जाएगा उनमें इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी, योग नगरी ऋंषिकेश से कोचवोली 27 फरवरी, चंडीगढ़ से मदुरई एक्स .24 और 27 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

Hindi News / Meerut / डेढ दर्जन ट्रेनों का संचालन दो मार्च तक रहेगा प्रभावित, यात्रा से पहले चेक करें टाइम टेबल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.