यह भी पढ़ेंः इस वजह से बुलाई गई थी गांव में पंचायत, जमकर हुई मारपीट, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, देखें वीडियो सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार मेरठ में हवा की क्वालिटी का इंडेक्स165 एक्यूआई तक पहुंच चुका है। हवा में प्रदूषण का स्तर 2:5 पीएम यह न्यूनतम 188 और अधिकतम 392 तक होना चाहिए। मेरठ की हवा में पीएम 10 तक पहुंच चुका है। हवा की गुणवत्ता दिनों-दिन खराब हो रही है। बता दें कि सीपीसीबी ने मेरठ को हवा की गुणवत्ता के लिहाज से येलो कैटेगिरी में रखा है, यानी मध्यम से निचला स्तर। प्रदूषण विभाग के अनुसार यह हवा लोगों की सेहत के लिए ठीक नहीं है। यह फेफड़े, दाम और दिल के रोगियों के लिए बहुत घातक होती है। पीएम का स्तर ही चार से पांच गुना होने से लोगों में बीमारी फैलने लगी है।
यह भी पढ़ें