scriptVIDEO: दरोगा की दबंगई से परेशान खुद को आग लगाने वाले टेंपो चालक की मौत, अगले महीने थी शादी | Tempo driver set himself fire death in Delhi daroga suspended | Patrika News
मेरठ

VIDEO: दरोगा की दबंगई से परेशान खुद को आग लगाने वाले टेंपो चालक की मौत, अगले महीने थी शादी

Highlights

घटना के आरोपी दरोगा को किया गया सस्पेंड
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत
पैसे नहीं देने पर टेंपों चालक से की थी मारपीट

 

मेरठJan 19, 2020 / 01:21 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। दरोगा की दबंगई से परेशान होकर खुद को आग लगाने वाले टेंपो चालक अश्वनी लोधी की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई। उसे गंभीर हालत में दिल्ली के लिए रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की अगले महीने शादी होनी थी, मौत की सूचना घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः Alert: आतंकी इनपुट मिलने के बाद गणतंत्र दिवस पर वेस्ट यूपी में रहेगा अलर्ट, धार्मिक स्थलों की कड़ी सुरक्षा

बता दें कि टीपीनगर के चंद्रलोक कालोनी निवासी अश्वनी लोधी टेंपो चलाता था। वह मलियाना टेंपो एसोसिएशन का प्रधान भी था। बीते 12 जनवरी को टीपीनगर थाने के दरोगा राजदेव पूनिया द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने पर अश्वनी ने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली थी। घरवालों ने आरोप लगाया था कि दरोगा लगातार अश्वनी से पैसे मांगता था, पैसे न देने पर उससे मारपीट करता था। इससे आहत होकर अश्वनी ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां 70 फीसदी झुलसने के कारण युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। यह खबर उसके चंद्रलोक कालोनी स्थित घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। युवक की अगले महीने शादी थी इसी को लेकर वहां तैयारियां चल रही थी। घरवाले दुआ कर रहे थे कि उनका बेटा वापस आएगा तो अगले महीने उसकी शादी की जाएगी, लेकिन इससे पहले ही युवक की मौत की खबर ने हर किसी को दुख से भर दिया।
यह भी पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, एक लेटर मिलने के बाद पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

बता दें कि दरोगा राजदेव पूनिया के खिलाफ पहले भी पुलिस अधिकारियों को शिकायत मिलती रही है। दरोगा अपनी दबंगई के कारण क्षेत्र में सिंघम के नाम से मशहूर है। आते जाते लोगों से मारपीट करना और उन्हें हड़काना उसका शगल है। कुछ समय पहले भी लोगों ने दरोगा के खिलाफ थाने में धरना दिया था। लेकिन अधिकारियों ने मामला रफा दफा कर दिया, जिसकी वजह से दरोगा के हौसले और बुलंद हो गए। एसपी सिटी एएन सिंह का कहना है कि दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। युवक के मौत की जानकारी हुई है। उसका शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद मामला हत्या में दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Meerut / VIDEO: दरोगा की दबंगई से परेशान खुद को आग लगाने वाले टेंपो चालक की मौत, अगले महीने थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो