bell-icon-header
मेरठ

पत्नी थी गन प्वाइंट पर तो शिक्षक ने बदमाशों को ऐसे सिखाया सबक कि छूट गए पसीने

बदमाशों ने शिक्षक के ऊपर चाकुओं से कई वार किए लेकिन शिक्षक ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों के साथ जमकर लोहा लिया।

मेरठNov 01, 2018 / 06:23 pm

Rahul Chauhan

बागपत। थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के गांव पूठड में मंगलवार की रात बदमाशों ने एक सेवानिवृत शिक्षक के घर में घुसकर पति-पत्नी को गन प्वाइंट पर लेकर लूटपाट का प्रयास किया। इस दौरान शिक्षक ने हिम्मत का परिचय देते हुए बदमाशों पर हमला बोल दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच बदमाशों ने शिक्षक के ऊपर चाकुओं से कई वार किए लेकिन शिक्षक ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों के साथ जमकर लोहा लिया।
यह भी पढ़ें
शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए बस करना होगा ये काम, मिलने लगे हैं आवेदन फार्म

इस बीच ग्रामीणों के आ जाने से बदमाशों को बिना लूट किए ही भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
यह भी पढ़ें
मैकेनिक के पास जा रहा था युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा कि कार छोड़ पैदल दौड़ पड़ा ड्राइवर

दरअसल, गांव पूठड में सेवानिवृत शिक्षक धर्मपाल अपनी पत्नी शारदा के साथ सराय रोड स्थित अपने मकान में रहता है। मंगलवार की रात्रि करीब 12.30 बजे सशस्त्र बदमाश दीवार फांदकर लूट के इरादे से उनके मकान में घुस गए। इस बीच बरामदे में सो रहे शिक्षक की नींद टूट गई। जैसे ही उसने चारपाई से उठने का प्रयास किया तीन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और उनकी पत्नी को गन पवाइंट पर लेते हुए उनसे कमरे की चाबी मांगी और विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें
इस बड़े मुस्लिम नेता का निधन, बसपा सरकार में रह चुके हैं मंत्री

शिक्षक साहस का परिचय देते हुए बदमाशों से भिड़ गया और हाथों पर चाकूओं के कई वार होने के बाद भी उसने बदमाशों का डटकर मुकाबला किया। शिक्षक की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और वह शोर मचाते हुए शिक्षक के मकान की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों की आवाज सुनकर बदमाश मकान के पीछे की दीवार फांदकर बिना लूट किए ही भाग निकले। बदमाशों की तलाश में ग्रामीणों ने जंगल में कांबिंग की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष हरेराम यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जगंल में बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। थानाध्यक्ष का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / पत्नी थी गन प्वाइंट पर तो शिक्षक ने बदमाशों को ऐसे सिखाया सबक कि छूट गए पसीने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.