मेरठ

29 जून को Unlock 1.0 के बीच खूब बजेंगी शहनाई, जानिए क्यों

Highlights:
-भडरिया नवमी होने के चलते होंगे मांगलिक कार्य -2 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा चातुर्मास -लॉकडाउन के चलते टल गई शादियों के लिए विशेष मुहूर्त

मेरठJun 27, 2020 / 04:54 pm

Rahul Chauhan

Marriage

मेरठ। आगामी 29 जून को भडरिया या भड़ली नवमी मनाई जाएगी। जून माह में विवाह जैसे मांगलिक कार्य के लिए भड़रिया नवमी अबूझ मुहूर्त होने के कारण विशेष शुभ मानी जा रही है। इसके अलावा इस माह में विवाह के सिर्फ 4 और श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। इसके बाद आगामी एक जुलाई को देवशयनी एकादशी है।
यह भी पढ़ें

चुनरी बनाने वाले की बेटी ने 10वीं में किया Top, 12वीं के Topper ने बताया सफलता का राज

इसके चलते विवाह जैसे मांगलिक कार्य रुक जाएंगे और इसके बाद दो जुलाई से चातुर्मास का प्रारंभ हो जाएगा। मतलब आगामी 4 मास तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। ज्योतिषियों की मानें तो गत मई माह में विवाह जैसे शुभ मांगलिक कार्यों के 11 मुहूर्त थे। लेकिन लाकडाउन के चलते कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नहीं हो सके। अब जून माह में भड़रिया नवमी ही शुभ मुहूर्त है। एक जुलाई को देवशयनी के साथ करीब 4 माह के लिए विवाह जैसे मांगलिक कार्य पर प्रतिबंध लग जाएगा।
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने ससुराल आने के लिए मांगे 15 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला

वहीं कोरोना महामारी के चलते मई माह में जिन लोगों के विवाह रुक गए थे। ऐसे में अब उनके घर पर 29 जून को भड़रिया नवमी के अबूझ मुहूर्त में विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके बाद शुभ मुहूर्त सीधे 25 नवंबर के बाद प्रारंभ होंगे। नवंबर में सिर्फ दो दिन और दिसंबर में सात दिन ही विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त रहेंगे।

Hindi News / Meerut / 29 जून को Unlock 1.0 के बीच खूब बजेंगी शहनाई, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.