मेरठ

VIDEO: मेरठ में विश्वविद्यालय के गेट के सामने छात्र पर बरसाई गोली, गंभीर हालत में भर्ती

Highlights

महावीर कालेज में बीएड का छात्र है घायल
दो कारों में पहले से तैयार बैठे थे हमलावर
गोली की घटना की जांच कर रही है पुलिस

 

मेरठJan 23, 2020 / 04:12 pm

sanjay sharma

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गेट के बाहर गुरुवार को दिनदहाड़े शिक्षक नेता के बेटे विश्वास चिकारा पर कार सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद हमलावर भाग गए। फायरिंग में गोली छात्र विश्वास के चेस्ट में लगी है। घायल छात्र को आनंद हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti: नेताजी ने क्रांतिधरा मेरठ के युवाओं में भरा था जोश, कही थी बड़ी बात

घायल छात्र विश्वास उर्फ विशू महावीर कालेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है। साथ ही वह कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शॉट पुट की प्रैक्टिस भी कर रहा है। हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। फायरिंग की सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस और आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गोली से घायल छात्र शिक्षक नेता रवि भारत चिकारा का बेटा है।
विश्वास चिकारा महावीर कालेज से बीएड की पढ़ाई कर रहा है। वह चौधरी चरण सिंहविश्वविद्यालय किसी काम से गया था। छात्र जैसे ही विवि के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो वहां पर पहले से ही होंडा सिटी और बीट कार में सवार हमलावर युवक तैयार थे। छात्र को देखते ही हमलावरों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। अपने ऊपर फायरिंग होती देख छात्र जान बचाने के लिए भागने लगा। दिनदहाड़े गोलियों चलती देख लोग इधर-उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: बीएसएफ जवान की हत्या का खुला राज, देवर के साथ मिलकर की थी पत्नी ने हत्या और अनजान बनी रही

गोलियों की आवाज सुनकर विवि के गार्ड भी मुख्य द्वार की ओर भागे। इसी बीच हमलावर जिस कार में आए थे उसमें सवार होकर भाग गए। फायरिंग में एक गोली छात्र की चेस्ट में लगी। उसको तुरंत आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवि के गार्ड से घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र से भी बात की। आनंद अस्पताल के मैनेजर मुनेश पंडित ने बताया कि गोली छात्र के चेस्ट में लगी है। उसका आपरेशन चल रहा है। वह खतरे से बाहर है।

Hindi News / Meerut / VIDEO: मेरठ में विश्वविद्यालय के गेट के सामने छात्र पर बरसाई गोली, गंभीर हालत में भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.