यह भी पढ़ें
छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा छोडी, परिजनों का गांव से पलायन
कार चालक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उसको पकड़ लिया। पुलिस ने घायलों को मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तीन की हालत गंभीर है। सवारी का कर रहे थे इंतजारसकौती गांव के सामने सड़क किनारे लोग सवारी का इंतजार कर रहे थे। सवारी के इंतजार में खड़े छह लोगों को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने कुचला। हादसे में जिला रामपुर निवासी दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, इन्द्रपाल, मुनेन्द्र समेत पांच लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें
Photo Gallery: मेरठ की बहू बनी अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी के लिए भेज। पुलिस गाड़ी सवार को हिरासत में लेकर व और कार को कब्जे में लेकर थाने ले आई। अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बार हाइवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।