Mission 2019 में भाजपा के सारे समीकरण गड़बड़ा देगी यह बिरादरी, योगी सरकार ने इनके लिए कुछ किया ही नहीं! ‘विपक्ष को सीट के बंटवारे में नहीं पड़ना चाहिए’ कांग्रेस के पूर्व विधायक और एआईसीसी के सदस्य पंडित जयनारायण शर्मा का कहना है कि ये समय किसी को क्या मिला या भाजपा ने किसी को कितना लाभ पहुंचाया इसका नहीं है। सभी विपक्षी दलों को एक होकर चुनाव लड़ना चाहिए। सीटों के बंटवारे को भी अधिक अहमियत नहीं देनी चाहिए। अगर विपक्ष अपने स्वार्थ में अंधा हुआ तो फिर से भाजपा सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। जो कि देश और जनता के लिए बहुत गलत रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समय सभी दलों को देश और जनता के हित की बात सोचनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः मायावती के इन पैंतरों से महागठबंधन की राजनीति में बड़े नेता हुए चित, मिशन 2019 के लिए बसपा सुप्रीमो की यह है तैयारी भतीजा अंसल में, चचा को लुटियन जोन में बंगला राजनीतिक विश्लेषण के मुताबिक, अखिलेश यादव अंसल में रह रहे है। सूत्रों के अनुसार प्राधिकरण ने उनके मकान का नक्शा भी स्वीकृत नहीं किया। अखिलेश और चाचा शिवपाल में तनातनी की खबरें पिछले पांच साल से सामने आती रही है, लेकिन अब चचा का लखनऊ के लुटियन जोन में बंगला दिए जाने से भतीजा और बसपा सुप्रीमो की राजनैतिक खीज बाहर नहीं निकल रही है।
‘शिवपाल को कोर्इ फायदा नहीं मिलने वाला’ बसपा के एमएससी और मप्र के चुनाव प्रभारी अतर सिंह राव के अनुसार बीजेपी यह पूरी तरह से जानती है कि अगर शिवपाल 2019 के चुनाव में एटा, इटावा, मैनपुरी और पूर्वांचल के कुछ जिले में सपा के वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते है। जिसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। कुल मिलकर बीजेपी ने शिवपाल यादव को चुनाव के लिए हायर किया है। जिसकी उपयोगिता महज चुनाव तक की सीमित रहेगी, नतीजा कुछ भी आए लोकसभा चुनाव के बाद शिवपाल यादव को कुछ फायदा होने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी से बंगला खाली करवाकर भाजपा ने दलित विरोधी होने का सबूत दिया है।