यह भी पढ़ेंः मैं माेनू जाट, सेठ मुझे 20 पेटी की जरूरत आन पड़ी है, पुलिस को मत बताना, नहीं तो… यह भी पढ़ेंः इस शहर में रैपिड रेल की फिर बाधा पार, 90 किलोमीटर का सफर कराएगी 62 मिनट में! यह भी पढ़ेंः रेड लाइट एरिया सील करके चला अभियान, यह मिला यहां से भाजपा की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे उन्होंने कहा कि भाजपा की रणनीति होगी कि वह प्रदेश और देश की सरकार द्वारा की गई उपब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक बूथ के एक-एक व्यक्ति से मिलेगा। वह व्यक्ति चाहे किसी भी समाज, जाति या सम्प्रदाय का हो। उसको सरकार की उपब्धियों से अवगत कराया जाएगा और उसे भाजपा के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता उप्र सरकार और केंद्र सरकार के कामों को लेकर बूथ के वोटर के पास जाएगा। उसे पूरी तरह से संतुष्ट करेगा कि वह भाजपा को वोट क्यों दे। यदि कोई भाजपा से नाराज है तो उसकी नाराजगी भी जानने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अपना वोट भाजपा को नहीं देना चाहता, तो उसको संतुष्ट किया जाएगा और उससे वोट न देने का कारण पूछा जाएगा। कार्यकर्ताओं को इस चीज के लिए अभी से तैयार किया जाने लगा है। जिससे वे अभी से 2019 के चुनावी मिशन में पूरी तरह से जुट जाए।