यह भी पढ़ेंः हे राम! सौ करोड़ के कर्जदार की सम्पत्ति की नीलामी में भी हो गया घोटाला यह भी पढ़ेंः बसपा के पूर्व विधायक पर लगी रासुका के बाद मेयर पत्नी ने भाजपा नेताआें आैर अफसरों पर लगाए ये गंभीर आरोप बच्चों को आज दिखार्इ दिया था अजगर दरअसल, घर की छत से बच्चों ने एक बार फिर जब अजगर को देखा तो उन्होने सईदा को बताया जिस पर सईदा व उनके परिवारवालों ने फिर वन विभाग को अजगर के होने की जानकारी दी, लेकिन जब घंटों तक वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंची, तो इसी बीच वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस पर सईदा खातून ने स्वयं ही अजगर को पकड़ने की ठानी तथा एक बड़ा बोरा लेकर परिवार के सदस्यों के साथ घर के पीछे पहुंच गई तथा उसने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पूंछ से पकडकर उसे बिल से बाहर निकाला तथा बाद में उसे बोरे में बंद कर दिया। सईदा की इस बहादुरी को देखकर गांव वालों ने ‘सीना की शेरनी’ कहते हुए उसकी बहादुरी की खूब प्रशंसा की। वहीं अजगर के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा बोरे में बंद अजगर को अपने कब्जे में ले लिया।