scriptCorona Impact: जेल में बंद गर्भवती और गंभीर बीमारी वाले कैदियों को मिलगी पेरोल | pregnant and ill prisoners will get parol due to coronavirus | Patrika News
मेरठ

Corona Impact: जेल में बंद गर्भवती और गंभीर बीमारी वाले कैदियों को मिलगी पेरोल

जेल में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देख सरकार ने बनाई योजना। 60 दिन के पेरोल या अंतरिम जमानत पर रिहा होगे सजायाफ्ता कैदी। अर्थदंड की सजा काट रहे कैदी भी किए जाएंगे रिहा।

मेरठMay 04, 2021 / 11:40 am

Rahul Chauhan

jail_demo.jpg

,,

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। दूसरी लहर में कहर मचा रहा कोरोना (coronavirus) जेल की चारदीवारी को भी फांद गया है। जिसके चलते जेल (jail) के भीतर बंदियों में भी कोरोना फैल रहा है। जेल में बंदियों की सुरक्षा को देखते हुए फिर से बंदियों की रिहाई की योजना बनाई गई है। इसके लिए गठित हाई कमेटी ने कैदियों की रिहाई की सिफारिश की है। जिसके मुताबिक,60 दिन के पेरोल या अंतरिम जमानत पर सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों को रिहा किया जाएगा। इसके अलावा 65 साल से अधिक आयु के प्रतिबंधित के अलावा सभी कैदियों को भी पेरोल मिलेगी।
यह भी पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नतीजों के बाद अब गांव देहात में फैल सकता है कोरोना, जानिए वजह

इसके अलावा गर्भवती, कैंसर, हार्ट, गंभीर बीमारी वाले कैदियों को भी रिहा किया जाएगा। हालांकि, हत्या, अपहरण, दुराचार जैसे जघन्य अपराधियों की रिहाई नहीं होगी। सजा भुगतने के बाद अर्थदण्ड की सजा काट रहे कैदी भी रिहा होंगे। न्यायिक अधिकारियों को जेलों में जाकर योजना के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इससे जेल में फैलने वाले कोरोना को रोका जा सकता है।
यह भी पढ़ें

चुनाव जीतने वाले 20 प्रत्याशियों की मौत, कोरोना संक्रमण ने ले ली जान, जीत देखने से पहले ही तोड़ा दम

मेरठ जेल अधीक्षक बीडी पांडे ने बताया कि डीजी कारागार से ऐसे कैदियों का रिकार्ड मांगा है। जो कि भेजने की तैयारी की जा रही है। सत्रों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए कमेटी गठित की गई है। जिसमें एके अवस्थी प्रमुख सचिव गृह व आनंद कुमार डीजी जेल कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। उन्होंने पत्र लिखकर योजना का अनुपालन कराने का अनुरोध किया है।

Hindi News / Meerut / Corona Impact: जेल में बंद गर्भवती और गंभीर बीमारी वाले कैदियों को मिलगी पेरोल

ट्रेंडिंग वीडियो