यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान किराए के मकान में गुपचुप आकर रहने लगे आठ लोग, स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने पर मच गई अफरातफरी उन्होंने बताया कि मेरठ जिले के हॉटस्पॉट की व्यवस्था देखी गई। रात 12 बजे के बाद से पुलिस ने अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन हॉटस्पॉट पर रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। मेरठ के 8 थाना क्षेत्रों के 11 हॉटस्पॉट को सील किया गया है। इन सभी स्थानों पर लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown : मुस्लिम धर्मगुरूओं ने शब-ए-बारात को लेकर समुदाय के लोगों से की ये अपील, कहा- घर पर रहकर ही करें इबादत बैंक, पेट्रोल पंप, राशन की दुकानें बंद मेरठ जिले के 8 थाना क्षेत्रों के 11 स्थानों को पूरी तरह से रात 12 बजे के बाद से सील कर दिया गया। एसएसपी अजय साहनी ने देर रात अपनी टीम के साथ सभी 11 स्थानों पर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने संबंधित थाना अध्यक्षों और सीओ को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। इन सभी स्थानों पर बैरिकेटस लगा दिए गए।
यह भी पढ़ेंः डीएम ने कहा- संदिग्ध के दिखने पर दें तुरंत सूचना, सोशल डिस्टेंस का ख्याल नहीं रखने वालों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई मेरठ के आठ थाना क्षेत्रों में व्यवस्था एसएसपी ने बताया कि देहात क्षेत्र के थानों में सरूरपुर, सरधना, मवाना और फलावदा है। वहीं महानगर में कोतवाली, लिसाडीगेट, सिविल लाइन और नौचंदी हैं। उन्होंने बताया कि सील किए गए स्थानों पर स्थित बैंक, पेट्रोल पंप के अलावा अन्य सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे। कहीं भी किसी की कोई एंट्री न हीं होगी। इन हॉटस्पॉट पर रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं मिलेगी।